script26 IAS और 21 IPS अफसरों के ट्रांसफर, इन जिलों के कलेक्टर-एसपी बदले गए, यहां देखें लिस्ट | 26 IAS 21 IPS officers transferred Collector SP of many districts changed see list MP Transfer News | Patrika News
भोपाल

26 IAS और 21 IPS अफसरों के ट्रांसफर, इन जिलों के कलेक्टर-एसपी बदले गए, यहां देखें लिस्ट

MP Transfer News : एमपी में शनिवार रात को 26 आईएएस 21 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुए हैं। वहीं, कई जिलों के कलेक्टर और एसपी भी बदले गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

भोपालAug 11, 2024 / 09:46 am

Faiz

MP Transfer News
MP Transfer News : मध्य प्रदेश में बीती रात को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। 26 आईएएस 21 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही कई जिलों के कलेक्टर और एसपी भी इधर से उधर किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गए हैं।
मध्य प्रदेश के शहडोल, मंडला, बालाघाट, राजगढ़, विदिशा, डिंडोरी, अनूपपुर, नीमच जिले के कलेक्टरों को बदला गया है। अंशुल गुप्ता जनसंपर्क विभाग के संचालक बनाए गए है। अब तक संचालक जनसंपर्क रहे रोशन कुमार को विदिशा जिले का कलेक्टर बनाया गया है। हर्ष सिंह को डिंडोरी कलेक्रट, हर्षल पंचोली को अनूपपुर कलेक्टर, हिमांशु चंद्रा को नीमच कलेक्टर, मृणाल मीना को बालाघाट कलेक्टर, गिरीश कुमार को राजगढ़ कलेक्टर, केदार सिंह को शहडोल कलेक्टर बनाया गया है।
सोमेश मिश्रा को मंडला के कलेक्टर बनाए गए है। डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा को मंत्रालय में पदस्थ किया गया। वे योजना आर्थिक एंव सांख्यिकी विभाग के उप सचिव होंगे। IAS तन्वी सुद्रियाल को संचालक बजट बनाया गया है। अमन वैष्णव आयुक्त ग्वालियर नगर निगम होंगे। संजीव सिंह भोपाल संभाग के आयुक्त बनाए गए है।
यह भी पढ़ें- खराब चिकन देने की बात पर गरमाया विवाद, दुकानदार ने ग्राहक को मारा चाकू, भीड़ ने दुकान-मकान में आग लगा दी, इलाके में तनाव

21 आईपीएस अफसरों के तबादले, 7 जिलों के एसपी बदले गए

MP Transfer News
MP Transfer News
MP Transfer News
MP Transfer News
MP Transfer News
MP Transfer News
MP Transfer News
पंकज कुमार पांडे को रायसेन जिले का एसपी बनाया गया है। लचर कानून व्यवस्था को लेकर मुरैना एसपी शैलेंद्र चौहान को हटा दिया गया है। समीर सौरभ को मुरैना का नया एसपी बनाया गया है। रसना ठाकुर को मऊंगज का एसपी, वीरेंद्र जैन को श्योपुरी एसपी, सुंदर सिंह कनेश पांढुर्ना एसपी बनाए गए है। मोतीउर्र रहमान को अनूपपुर एसपी, अभिषेक आनंद मंदसौर एसपी बनाए गए है।

Hindi News/ Bhopal / 26 IAS और 21 IPS अफसरों के ट्रांसफर, इन जिलों के कलेक्टर-एसपी बदले गए, यहां देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो