21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंभ में शामिल होने भक्तों ने की बीना से झांसी के बीच मेमू ट्रेन चलाने की मांग

इसी माह से महाकुंभ होना है शुरू, लंबी दूरी की ट्रेनों में नहीं मिलती जगह

less than 1 minute read
Google source verification
Devotees attending Kumbh demanded running of MEMU train between Bina and Jhansi.

मेमू ट्रेन

बीना. लंबी दूरी की ट्रेनों के सहारे भक्त आसानी से कुंभ में शामिल नहीं हो सकते हैं। इसलिए लोगों ने हर दिन कम से कम दो ट्रिप मेमू टे्रन बीना से झांसी के बीच चलाने की मांग की है। ताकि यात्री झांसी से आसानी से कुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज तक पहुंच सकें।
दरअसल प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जो दो महीने तक चलेगा, इसके लिए जंक्शन से तीन रैक मेमू ट्रेन के भेजे गए हैं। लोगों ने मांग की है कि या तो जंक्शन से प्रयागराज तक ट्रेन चलाई जाएं। यदि ऐसा संभव न हो सके तो बीना से झांसी के बीच मेमू टे्रन चलाई जाए, जिससे शहर सहित पूरे जिले के लोगों के लिए लाभ हो। लोगों ने कहा कि बीना से कुछ स्पेशल ट्रेन निकल रही हैं, लेकिन नियमित ट्रेन न होने के कारण लोगों को दिक्कत होगी। लोगों ने कहा कि बीना से झांसी तक ट्रेन चलाई जाए, क्योंकि झांसी से कई ट्रेनों का संचालन प्रयागराज तक किया जा रहा, जिससे लोगों को वहां तक पहुंचने में आसानी होगी।

मेमू ट्रेन चलाएं तो होगी सुविधा
यदि रेलवे बीना से झांसी तक मेमू ट्रेन का संचालन कर दे, तो निश्चित रूप से पूरे जिले के लोगों को लाभ होगा। लोग किसी भी स्थिति में प्रयागराज पहुंचना चाह रहे हैं, जिन्हें पर्याप्त ट्रेनों का संचालन किया जाना जरूरी है।
आशा पुरोहित, बीना

सांसद से भी करेंगे मांग
हर किसी की इच्छा होती है कि वह महाकुंभ में जाकर स्नान करके धर्मलाभ लें, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि बीना से भी पर्याप्त और सुविधाजनक ट्रेनों का संचालन किया जाए। सांसद से भी मांग करेंगे कि वह कम से कम दो मेमू ट्रेन का संचालन बीना से झांसी के बीच कराएं, जिससे आसानी से शहर के लोग यात्रा कर सकें।
ब्रजेन्द्र ठाकुर, बीना