18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धान खरीदी 2019-20 में इतना मिलेगा समर्थन मूल्य, 2018-19 से है अधिक

वर्ष 2010-2020 की धान की एमएसपी 2018-19 के अपेक्षा अधिक है

2 min read
Google source verification

सागर

image

Samved Jain

Jul 17, 2019

Dhaan Kharidi

धान खरीदी 2019-20 में इतना मिलेगा समर्थन मूल्य, 2018-19 से है अधिक

सागर. मध्यप्रदेश में धान खरीदी 2019-2020 की तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार धान का एमएसपी 2018-19 ( dhaanMsp rate 2019- 2020 ) की अपेक्षा अधिक है। 2018-19 में धान की एमएसपी 1750 रुपए थी। जबकि 2019-20 में एमएसपी ( Dhaan MSP ) बढ़कर 1850 करीब हो गई है। हालांकि, धान की बोवनी के बाद बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ी हुई है।

मोदी सरकार ने किसानों के लिए लिया गया बड़ा फैसला उन्हें खुशहाली लेकर आएगा । इसका उत्साह किसानों में अभी से देखे जाना लगा है । खरीफ की जिन 14 फसलों में समर्थन मूल्य वृद्धि का फैसला लिया गया है उसमें धान भी शामिल है । ऐसे में किसान अब धान की फसल की बोवनी में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे है । सागर और दमोह में करीब 2 लाख हेक्टेयर में धान की बोवनी का कार्य शुरू हो गया है । हालांकि, कुछ किसान अच्छी बारिश के इंतजार में खेत पर कार्य को विराम दिए हुए है ।

इधर धान में किसानों की दिलचस्पी को देखते हुए यह स्पष्ट हो रहा है कि इस बार भी धान की बंपर पैदावार बुंदेलखंड क्षेत्र में होगी । जो खरीदी केंद्रों पर पहुंचेगी । सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार धान पर 200 रुपए का बोनस 2019 की धान खरीदी में किसानों के लिए दिया । इसके लिए किसान को सबसे पहले रजिस्टे्रशन कराना होगा। जिन किसानों के रजिस्ट्रेशन नहीं है पहले वह रजिस्ट्रेशन करा लें । इसके अलावा जिन किसानों के रजिस्ट्रशेन पहले से है वह विभाग पहुंचकर अपडेट ले लें । मोबाइल नंबर, समग्र और खाता नंबर रजिस्ट्रेशन से लिंक कराना आवश्यक है ।

सरकार के बड़े निर्णय के पहले किसानों को धान खरीदी 2018-19 में 1750 रुपए समर्थन मूल्य दिया गया था। जिसे बढ़ाकर 2019-20 में 1850 कर दिया गया है। यानि 2019-20 की धान खरीदी में किसानों को 100 रुपये तक बढ़कर समर्थन मूल्य दिया जाएगा। यह सामान्य धान पर मिलेगा। इसके अलावा ए ग्रेड धान पर भी 80 रुपए समर्थन मूल्य बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिससे क्षेत्र के किसानों में खुशहाली का माहौल है। किसानों द्वारा धान की फसल के रकवा बढ़ा देने की खबर आसपास से आने लगी है। किसान मोदी सरकार और शिवराज सरकार के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित कर रहे है।