
मुनि सुधा सागर महाराज
भाग्योदय तीर्थ में 8 सितंबर से 17 सितंबर तक निर्यापक मुनि सुधा सागर महाराज के सानिध्य में होगा शिविर
सागर. भाग्योदय तीर्थ में दशलक्षण पर्व पर 8 से 17 सितंबर तक निर्यापक मुनि सुधा सागर महाराज के सानिध्य में श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में शामिल होने के लिए देश भर के युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। शिविर में 5 हजार युवा शामिल होंगे, जो दस दिनों तक एक स्थान पर रहकर धर्म ध्यान करेंगे और मोबाइल से दूरी बनाकर रहेंगे। शिविर में नियमों के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं।
मुनि सुधा सागर महाराज के सानिध्य में यह 31वां शिविर लगाया जा रहा है। पहला शिविर 1993 में ललितपुर में लगाया गया था। इसके बाद अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, नारेली, बिजोलिया, सूरत गुजरात, जबलपुर, गुना, भीलवाड़ा, किशनगढ़ राजस्थान में शिविर का आयोजन किया गया था। राजस्थान में सबसे ज्यादा शिविर लगाए गए हैं। शिविर में इन सभी शहरों के भक्तों के पहुंचने की संभावना है।
घर के साथ मोबाइल का त्याग
शिविर के दौरान सभी शिविरार्थी का पूर्णत: घर का त्याग रहेगा। साथ शिविर के दौरान मोबाइल फोन पूर्णत: वर्जित रहेगा। शिविर में शामिल होने वाले शिविरार्थी मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। न्यूनतम 15 वर्ष से अधिकतम 60 वर्ष तक पूर्ण स्वस्थ व्यक्ति शिविर के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ 10 दिनों तक एक टाइम ही भोजन कर सकेंगे। सभी शिविरार्थी को कार्यक्रम स्थल से उपलब्ध बसों के द्वारा ही जाना होगा एवं आहार के बाद पुन: कार्यक्रम स्थल पर ही लौटकर आना होगा।
ये होंगे शिविर में शामिल होने के नियम
Published on:
22 Aug 2024 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
