
आर्ष परिषद स्वामी रामकृष्ण
पितरंजलि कार्यक्रम
सागर. धारयति धर्म जो धारण करते हैं वह धर्म है और श्रद्धा से जो भी कर्म किया जाता है, उसे श्राद्ध कहते हैं। श्राद्ध मात्र भोजन नहीं कृतज्ञता है। यह बात आर्ष परिषद स्वामी रामकृष्ण विवेकानंद भाव धारा मंच एवं मातृ-पितृ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में पितरंजलि कार्यक्रम में कथावाचक राजराजेश्वरी देवी ने कही। डॉ. बीडी पाठक ने कहा कि श्राद्ध एक पर्व है। इसे पूर्ण मनोयोग से आनंद से मनाना चाहिए, जितना सामर्थ्य हो उतना खर्च करना चाहिए। कर्ज लेकर श्राद्ध नहीं करना चाहिए। अध्यक्ष डॉ. भुवनेश्वर प्रसाद तिवारी ने कहा कि श्राद्ध के अनंत प्रकार पुराणों स्मृतियों उद्धृत है। कार्यक्रम में एड दीपक पौराणिक, टीकाराम त्रिपाठी, राजेन्द्र दुबे, देवकीनंदन रावत, डॉ. नलिन जैन, डॉ. ऋषभ भरद्वाज ,पं सूर्यकान्त द्विवेदी, वृंदावन राय सरल, संतोष साहू, विनोद सिंघई, श्यामाचरण चौरसिया आदि मौजूद रहे।
Updated on:
30 Sept 2024 04:54 pm
Published on:
30 Sept 2024 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
