
तेलंगाना आदिलाबाद के आसिफ अंसारी सागर पहुंचे
आसिफ अंसारी करीब एक माह बाद 1 हजार किलोमीटर का पैदल सफर तय कर सागर पहुंचे।
सागर. तेलंगाना आदिलाबाद से पैदल चलकर सऊदी अरब हज के लिए निकले आसिफ अंसारी करीब एक माह बाद 1 हजार किलोमीटर का पैदल सफर तय कर सागर पहुंचे। उनका जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। दरअसल तेलंगाना के आदिलाबाद से हाजी आसिफ अंसारी अपनी मां की बीमारी ठीक होने की दुआ कबूल होने पर पैदल हज करने अकेले निकल पड़े। वे लगभग चार देशों की बॉर्डर को पार करके करीब 12 हजार किलोमीटर का सफर तय करके 2025 में सऊदी अरब के मक्का और मदीना शहर पहुंचेंगे। आसिफ ने बताया कि भारत सहित अन्य देशों की कानूनी प्रक्रिया को करीब छह माह में पूरा किया। उसके बाद यह यात्रा शुरू की है। प्रतिदिन 40 किमी का सफर तय करना है। तब 2025 के हज के समय पहुंचा जा सकेगा। रूट मैप के अनुसार से यह यात्रा कर रहा हूं।
Published on:
27 Oct 2024 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
