
sagar
राम सरोज पैलेस में कथा व्यास आचार्य गोस्वामी योगेंद्र महाराज युगल श्रृंगार अधिकारी राधा वल्लभ मंदिर वृंदावन की भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली गई। जो गाजे बाजों के साथ होटल राम सरोज पैलेस पहुंची। मुख्य यजमान पुष्पलता हरिशंकर राय (सिहोरा) एवं यजमान सपना अमित राय, कविता पवन शिवहरे झांसी,नमिता संदीप गौर खंडवा, राधा वल्लभ परिवार से प्रियंका प्रतीक अग्रवाल भोपाल ने कलश पूजन किया। इसके बाद भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेष केसरवानी, समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी एवं कथा के मुख्य यजमानों ने भगवान कृष्ण और व्यास पीठ की आरती की।
इस अवसर पर गोस्वामी योगेंद्र महाराज ने कहा कि प्रथम स्कंद भागवत कथा की नींव है, जो ब्रह्मांड की उत्पत्ति, भगवान विष्णु के अवतारों और भक्ति योग के महत्व को समझाता है। उन्होंने कहा जहां श्रीमद् भागवत कथा विराजमान होती है वहां स्वयं श्रीकृष्णा विराजमान होते हैं।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। समाजसेवी अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि ऐसे भक्तिमय आयोजनों से शहर का माहौल भक्ति पूर्ण बना रहता है। इस अवसर पर रामरानी राय, दयालदास राय , सरोजरानी, मथुरा प्रसाद राय, रघुवीर प्रसाद राय , सुधारानी, महेश प्रसाद राय और आशा हरिसेवक उपस्थित रहे।
Published on:
22 Mar 2025 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
