13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धरती पर 10 घंटे से अधिक नहीं पडऩा चाहिए सूरज की किरणें, यहां 13 घंटे से अधिक का रिकॉर्ड दर्ज

सूरज की किरणें 10 घंटे से ज्यादा धरती पर नहीं पडऩी चाहिए।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Samved Jain

Jun 18, 2018

धरती पर 10 घंटे से अधिक नहीं पडऩा चाहिए सूरज की किरणें, यहां 13 घंटे से अधिक का रिकॉर्ड दर्ज

धरती पर 10 घंटे से अधिक नहीं पडऩा चाहिए सूरज की किरणें, यहां 13 घंटे से अधिक का रिकॉर्ड दर्ज

सागर. प्री-मानसून की बारिश के बाद भी सूरज की तपिश बरकरार है । सूरज की किरणें 13 घंटे से ज्यादा पड़ रही हैं । प्रदेश स्तर पर देखें तो भोपाल में13 घंटे 33 मिनिट, इंदौर में 13 घंटे 31 मिनिट तो सागर में 13 घंटे 36 मिनिट तक सूरज की किरणें गर्मी से परेशान कर रही हैं । मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सूजर की किरणें 10 घंटे से ज्यादा लगभग 13 घंटे तक धरती पर पड़ती हैं तो लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ता है। सूरज की किरणें 10 घंटे से ज्यादा धरती पर नहीं पडऩी चाहिए ।

अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पास पहुंच गया
रविवार को पश्चिमी हवा नहीं चलने से रविवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पास पहुंच गया । सूरज ने अपने तेवर सुबह 5.30 बजे से ही दिखाना शुरू कर दिए । इन दिनों शहर के तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है । सूरज की किरणें 10 घंटे से ज्यादा धरती पर नहीं पडऩी चाहिए ।


सुबह 8 बजे 30 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा
रविवार की सुबह से मौसम साफ रहा लेकिन तेज धूप निकली । हवा न चलने से गर्मी का असर बरकरा रहा। शहर में सुबह 8 बजे तापमान 30 डिग्री पर पहुंच गया । तपिश और उमस इतनी अधिक थी कि लोग इस सीजन में भी दोपहर में घरों से बाहर नहीं निकले । सुबह 11.30 पर पारा 34और दोपहर 2.30पर तापमान 37 डिग्री पर जा पहुंचा । तेज धूप की वजह से पारे की चाल भी बदली ।


नहीं बन रहा बारिश का सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाले मानसून का कोई सिस्टम नहीं बन पा रहा है, जिससे बारिश का दौर थम सा गया है। आगामी 24 घंटे में मौसम शुष्क रहेगा और हवा के चलने से गर्मी से राहत मिलेगी। मप्र में समय से पहले मानसून पहुंचने का संभावना थी, लेकिन अब कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है।