21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिसेप्शन में शामिल होकर वापस लौट रहे डायल 100 स्टाफ की कार पलटी, पायलट की मौत

दो गंभीर, रात करीब साढ़े बारह बजे की घटना

2 min read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Dec 15, 2020

Dial 100 staff car returning after joining reception, pilot dies

Dial 100 staff car returning after joining reception, pilot dies

बीना. डायल 100 सुपरवाइजर के रिसेप्शन में शामिल होने आए स्टाफ कर्मचारियों की कार सोमवार की रात कुरुआ-ढुरुआ मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार डायल 100 पायलट की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दो अन्य कर्मचारियों को गंभीर चोटें आने पर उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार डायल 100 के सुपरवाइजर की शादी के बाद सोमवार को रिसेप्शन था, जिसमें सागर से स्टाफ से पायलट शामिल होने के लिए आए। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब वह कार से वापस जा रहे थे तो रात करीब साढ़े बारह बजे कुरुआ मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक की लाइट की चमक के कारण कार चला रहे बसंत तिवारी के लिए सामने रास्ता दिखाई नहीं दिया। उसी समय मोड़ पर लगे किलोमीटर के पत्थर से कार टकरा गई जो सड़क से करीब बीस फीट दूर गड्ढे में जा गिरी। घटना में अजय दुबे (30) निवासी बाघराज मंदिर सागर की मौके पर ही मौत हो गई। शव का मंगलवार सुबह पीएम किया गया और शव परिजनों को सुपुर्द कर सागर पहुंचाया। वहीं कार चालक बसंत व शरद सेन निवासी श्रीराम कॉलोनी सागर के लिए गंभीर चोटें आईं हंै, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद सागर रेफर किया गया है। कार में दो अन्य लोग भी थे जो सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि कार में सवार सभी डायल 100 में विभिन्न थानों में पायलट हैं।


जानकारी लगते ही पहुंचा डायल 100 स्टाफ


घटना की जानकारी लगते ही डायल 100 स्टाफ आरक्षक कुंवर सिंह, महेश पायलट, रोहित राय मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला, जिन्हें सिविल अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने अजय के लिए मृत घोषित कर दिया। बाकी लोगों को समय पर इलाज मिलने पर उनकी स्थिति अब ठीक है।


गाय को टक्कर मार पलट गया था ट्रक


इसी जगह पर 19 अक्टूबर को एक ट्रक गायों को टक्कर मारते हुए पलट गया था, जिसमें तीन गाय की मौत हो गई थी। इसके बाद ट्रक सड़क से उतरकर नीचे गड्ढें में जा गिरा था। इस जगह पर हमेशा ही वाहन दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें अभी तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।