23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम में आए बदलाव से पैर पसार रहीं बीमारियां, गले में दर्द और खांसी के आ रहे मरीज

चिकित्सक बता रहे वायरल का असर, कुंभ से लौटकर आए अधिकांश लोग भी हैं बीमार, पहुंच रहे अस्पताल

less than 1 minute read
Google source verification
Due to change in weather, diseases are spreading, patients suffering from throat pain and cough are coming.

सिविल अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे मरीज

बीना. मौसम में आ रहे बदलाव के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं, जिससे सिविल अस्पताल सहित निजी क्लीनिकों पर मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है।
बदलते मौसम में लोगों को गले में दर्द और सर्दी, खांसी हो रही है और इसके सही होने में दो सप्ताह तक लग रहे हैं। चिकित्सक इसे वायरल का असर बता रहे हैं, जो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है। अस्पताल, क्लीनिक में मरीजों की संख्या बढ़ रही है और इसकी चपेट में बच्चा ज्यादा आ रहे हैं। बच्चों को गले में संक्रमण हो रहा है और तेज खांसी चल रही है। चिकित्सक गले में दर्द, खांसी होने पर गुनगुना पानी पीने, भीड़ से बचने की सलाह दे रहे हैं।

कुंभ से लौटे लोग भी हैं बीमार
चिकित्सकों के अनुसार कुंभ से लौटे अधिकांश लोग बीमार हैं। बीमारी का कारण मौसम में बलदाव के साथ-साथ भीड़ में वायरल के साथ अन्य बीमारियों की चपेट में आना बताया जा रहा है। बलगम वाली खांसी से सबसे ज्यादा परेशान हैं, जो ठीक होने में अधिक समय लग रहा है।

एलर्जी के मरीज भी बढ़े
मौसम में बदलाव से एलर्जी भी लोगों को हो रही है। आंखों में खुजली, आंसू आने सहित अन्य परेशानी हो रही है। इन दिनों फसलों में लगने वाले छोटे-छोटे कीट भी उड़ रहे हैं, जो आंखों में जाने से संक्रमण हो रहा है।