वारदात के बाद पड़ताल में कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनकी जांच-पड़ताल कर रहे हैं। दोनों पक्षों पर एफआइआर दर्ज की गई है। वारदात में संलिप्त कुछ आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते रविवार देर रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ा तो दोनों ओर से गोलियां चलना शुरू हो गई, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान करीब 4 से 5 राउंड फायर हुए हैं। गोली चलने की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक एक पक्ष वहां से भाग चुका था। करीब आधे घंटे तक चले इस तमाशे के बाद एक पक्ष ने देर रात कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, तो वहीं दूसरा पक्ष भी शिकायत करने सोमवार को थाने पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
थोक सब्जी विक्रेता हैदर राइन की शिकायत पर पहली एफआइआर रविवार-सोमवार की रात 2.45 बजे की थी, जिसमें हैदर ने बताया कि वह रात करीब 11 बजे कटरा मस्जिद के पास गुजराती बाजार में चौरसिया पान वाले के यहां पान लेने गया था, तभी राधा तिराहा की ओर से मोटर साइकिल से आए जेद, रिहान व एक अन्य युवक बाजू से निकले और गालीगलौच करने लगे। हैदर ने बताया कि जब उसके भाई उमर ने उन्हें मना किया तो बाइक पर पीछे बैठे रिहान ने पिस्टल निकालकर जान से मारने की नियत से उमर पर फायरिंग कर दी। गोली उमर के बाजू से निकलकर जमीन पर लगी। इसके बाद तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।
दूसरे पक्ष से मोतीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर वार्ड में मजार के पास रहने वाले 25 वर्षीय जैद पुत्र लतीफ खान ने शिकायत में बताया कि करीब 2 साल पहले उसका विवाद कल्लू उर्फ सायआलम से हुआ था। पुरानी रंजिश पर से रविवार रात करीब 10 बजे सदर के पास कल्लू से वाद-विवाद हो गया। इसके बाद रात करीब 11 बजे चचेरे भाई रिहान खान व फरदीन उर्फ फरहान के साथ बाइक से कटरा बाजार पहुंचा तो वहां कल्लू का दोस्त उमर राईन व हैदर राईन मिले, जो गालियां देने लगे। इसके बाद उमर राईन ने पिस्टल से फायर किया, जो बाजू से निकल गई।
पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। पता चला है कि रविवार की रात को भी दोनों पक्षों के बीच घटना के पहले सदर क्षेत्र में विवाद हुआ था। वहां पर विवाद बढ़ता कि इसके पहले ही एक पक्ष के लोग वहां से निकलकर कटरा बाजार आ गए। कुछ देर बाद पीछे से दूसरे पक्ष के लोग आए और फायरिंग शुरू हो गई।
फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है। वारदात के बाद पड़ताल में कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनकी जांच-पड़ताल कर रहे हैं। दोनों पक्षों पर एफआइआर दर्ज की गई है। वारदात में संलिप्त कुछ आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
मनीष सिंघल, थाना प्रभारी, कोतवाली