
निशुल्क उपकरण वितरण शिविर
अंबेडकर वार्ड स्थित धर्मश्री दिव्यांग छात्रावास में निशुल्क उपकरण वितरण शिविर आयोजित
सागर. अंबेडकर वार्ड धर्मश्री स्थित छात्रावास में समग्र शिक्षा अभियान व स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उपकरण सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने 64 चिन्हित दिव्यांग छात्रों को व्हीलचेयर, कैलीपर्स, कान की मशीन, ट्राई साइकिल आदि का वितरण किया। इस दौरान विधायक जैन ने दिव्यांग छात्रावास के भवन का निरीक्षण किया और वहां पर सीपेज मरम्मत सहित परिसर में पौधरोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे दिव्यांग बच्चों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे। नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव को चरितार्थ करते हुए हमारा प्रयास है कि चाहे बच्चे हों, बुजुर्ग हों या जवान, उन्हें किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर बीआरसी अनिरुद्ध डिम्हा, बीइओ मनोज तिवारी, बीएसी राघवेंद्र सिंह, अनुज सोनी, सीएसी प्रदीप श्रीवास्तव समेत अन्य उपस्थित रहे।
Published on:
15 Jul 2025 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
