23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल के वार्डों में घूम रहे कुत्ता, मरीजों को बना रहता है खतरा

कर्मचारी देखकर भी कर रहे नजरअंदाज

1 minute read
Google source verification
Dog roaming in hospital wards, patients remain in danger

Dog roaming in hospital wards, patients remain in danger

बीना. सिविल अस्पताल में व्यवस्थाएं पटरी पर आने की जगह दिनोंदिन खराब होती जा रही हैं। गंदगी, बदबू से मरीज पहले से ही परेशान थे और अब कुत्तों के काटने का डर बना हुआ है। वार्ड में कहीं भी कुत्ते घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें भगाने वाला कोई नहीं है। अस्पताल के जनरल वार्डों में इन दिनों कुत्ते घूम रहे हैं। कभी पलंग पर, तो कभी पलंग के नीचे यह बैठते हैं। वार्ड में भर्ती मरीजों को इनके काटने का खतरा बना रहता है। अस्पताल के वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी सभी कुत्तों को अंदर बैठे देखते रहते हैं, लेकिन उन्हें भगाने की जहमत नहीं उठाते हैं। सबसे ज्यादा खतरा यहां छोटे बच्चों को रहता है। वार्डों के साथ-साथ बाहर परिसर में भी झुंड में यह घूमते रहते हैं। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इन्हें नगरपालिका के माध्यम से पकड़वाया भी नहीं जा रहा है, जिससे यह गंभीर रूप से घायल भी कर सकते हैं।
एक वृद्धा का किया था घायल
अस्पताल परिसर में ही कुछ वर्ष पूर्व एक वृद्धा को कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वृद्धा अपने परिजन को देखने के लिए अस्पताल आई थी और वार्ड में जाते समय उसे काटा था। इसके बाद भी यहां प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
प्रसूति वार्ड के पास भी रहता है जमावड़ा
जनरल वार्ड के बाजू से ही प्रसूति वार्ड भी है और उसके आसपास भी कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है, जबकि यहां नवजात बच्चे भी भर्ती रहते हैं। प्रसूति वार्ड के पास से इन्हें भगाने वाला भी कोई नहीं है।
लापरवाही पर आए दिन लगती है फटकार
अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए जब भी अधिकारी आते हैं, तो अव्यवस्थाओं को लेकर फटकार लगाई जाती है, लेकिन फिर भी सुधार नहीं हो रहा है। अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।