
स्टेशन रोड पर बैठा कुत्तों का झुंड
बीना. शहर में दिनों-दिन आवारा कुत्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन नगर पालिका द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों द्वारा इस संबंध में कई शिकायतें भी की जा चुकी हैं, लेकिन इसका असर कुछ नहीं हुआ है।
शहर में आवारा कुत्ते हर दिन किसी न किसी व्यक्ति को काट कर घायल कर रहे हैं। कुछ लोग सिविल अस्पताल पहुंचकर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवा रहे हैं, तो कुछ निजी क्लीनिकों पर पहुंचकर इलाज कर रहे हैं। कुत्तों से परेशान लोग सीएम हेल्पलाइन से लेकर नपा अधिकारियों तक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या हल नहीं हो पाई है और मुुख्य मार्ग सहित वार्डों के अंदर कुत्तों के झुंड घूम रहे हैं। लोगों की शिकायत के बाद एक या दो कुत्तों को पकडऩे की कार्रवाई नगर पालिका करती हैं और इसके बाद कार्रवाई रोक दी जाती है। साथ ही नगर पालिका के पास कोई संसाधन नहीं हैं और जब कर्मचारी कुत्ता पकड़ते हैं, तो कई बार वह भी घायल हो जाते हैं।
गाड़ियों का करते हैं पीछा
आवारा कुत्ते मुख्य मर्गों पर बाइक सवारों का पीछा करते हैं, जिससे कई बार बाइक चालक हड़बड़ाहट में गिरकर घायल हो जाते हैं। रात के समय मुख्य सडक़ पर यह स्थिति बनती है। स्टेशन रोड, खुरई रोड, कच्चा रोड पर बाइक चालकों का निकलना मुश्किल हो जाता है।
बच्चों को रहता है ज्यादा खतरा
कुत्तों से सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को बना हुआ है, क्योंकि कुत्ता बच्चों को ही निशाना बनाते हैं। अस्पताल पहुंचने वाले मामलों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की रहती है।
Published on:
08 Oct 2025 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
