सागर

बारिश पूर्व नाले, नालियों की नहीं हो रही सफाई, फिर होगा जलभराव

नगर पालिका की तैयारियां अधूरी, लोगों को होगी परेशानी, पिछले वर्ष कई जगहों पर पानी भरने की आईं थी समस्या

2 min read
May 16, 2025
शहर के नालों की यह है स्थिति

बीना. बारिश पूर्व शहर के बड़े नाले और नालियों की साफ-सफाई ठीक से नहीं की जा रही है। सफाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता हो रही है, जो बारिश में लोगों के लिए मुसीबत बनेगी। नगर पालिका की अधूरी तैयारियों का खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ेगा।
शहर से निकलने वाले बड़े नालों की बारिश पूर्व ठीक से साफ-सफाई नहीं कराई जाती है, जिससे बारिश में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनेगी। शहर के जिन नालों की सफाई मशीन से होना चाहिए, वहां कर्मचारी सफाई कर रहे हैं, जिससे नाले में जमा गंदगी पूरी तरह से नहीं निकल पा रही है। कई जगह नालों के ऊपर पिलर खड़े करके स्थायी अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे उसके नीचे कर्मचारी भी नहीं पहुंच पाते हैं। शहर की निचली बस्तियों में नालों का पानी बारिश में भर जाता है, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है। साथ ही बड़े नाले निजी जमीन से निकले होने के कारण दोनों तरफ से अतिक्रमण हो रहा है और नाले संकरे होते जा रहे हैं। यदि इस ओर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, तो नाले छोटी नाली बनकर रह जाएंगे। पिछले वर्ष नईबस्ती, प्रताप वार्ड सहित अन्य निचली बस्तियों में पानी भरने से परेशानी हुई थी।

अतिक्रमण के कारण नालियों की नहीं हो रही सफाई
शहर के मुख्य मार्गों पर बनी नालियों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर सामान रख लिया गया है, जिससे यहां सफाई नहीं हो पाती है। नालियों में गंदगी भरी होने से बदबू आती है और बारिश में गंदगी सड़कों पर बहती है। शिकायतों के बाद साल में एक या दो बार ही यहां सफाई होती है। नालियां जाम होने के कारण पहली बारिश में ही सड़कों पर पानी भर जाता है।

करा रहे हैं सफाई
नालों का सफाई कार्य शुरू करा दिया गया है। बड़े नालों के साथ-साथ छोटी नालियों की भी सफाई कराई जाएगी।
आरपी जगनेरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बीना

Published on:
16 May 2025 11:44 am
Also Read
View All

अगली खबर