18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यरानी, बीना-कटनी पैसेंजर रद्द होने से यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, बसों में बढ़ी भीड़

रेलवे लाइन पर चल रहे कार्य के चलते हर रुट पर ट्रेन रद्द हो रही हैं, जिससे यात्री परेशान हैं। सागर रुट की ट्रेन बंद होने के कारण बसों में भीड़ बढ़ गई है और लोग परेशानी भरा सफर कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
इस तरह बसों में सफर कर रहे लोग

इस तरह बसों में सफर कर रहे लोग

बीना. बीना-कटनी रूट की दो महत्वपूर्ण ट्रेन राज्यरानी एक्सप्रेस और बीना-कटनी-बीना पैसेंजर रद्द होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहले दिन ही यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रेन के स्थान पर यात्रियों को बस से सफर करना पड़ा। भीड़भाड़ ज्यादा होने के कारण लोगों को बस में खड़े होकर सफर करना पड़ा।
गौरतलब है कि बुदनी-बरखेड़ा के मध्य नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते भोपाल-इटारसी रेल खंड में बुदनी-बरखेड़ा के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के प्री नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य के चलते 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि में इस सेक्शन से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इनमें बीना-कटनी रूट की ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित रहेंगी। इनमें मुख्य रूप से गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर सोमवार से रद्द कर दी गई। जबकि गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेंजर मंगलवार से रद्द रहेगी। इसके अलावा भोपाल दमोह-राज्यरानी एक्सप्रेस भी सोमवार से रद्द है, जबकि भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस मंगलवार से 10 नवंबर तक रद्द रहेगी। इसका सीधा आम जनता पर पड़ रहा है। पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग परेशान होते नजर आए। जिन यात्रियों को ट्रेनें रद्द होने की जानकारी नहीं थी वह स्टेशन पहुंचे, जहां से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।परिवर्तित मार्ग से चलाई कामायनीनान इंटरलाकिंग के चलते कामायनी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इसके चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। सोमवार को रेलवे स्टेशन के साथ-साथ बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ दिखी। भीड़भाड़ ज्यादा होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों को बस में खड़े होकर सफर करना पड़ा।