25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमानवीयता: आधे-अधूरे कपड़े पहने घर-गृहस्थी का सामाने बचाने संघर्ष करती रही बुजुर्ग महिला

वसूली में महिला का सम्मान व मर्यादा भूले विद्युतकर्मी, बिल जमा नहीं किया तो घर का सामान उठा ले गए बिजली कंपनी के कर्मचारी, वसूली में महिला का सम्मान व मर्यादा भूले विद्युतकर्मी

2 min read
Google source verification

सागर

image

Hamid Khan

Mar 26, 2023

Elderly woman struggling to save household items wearing half-incomplete clothes

Elderly woman struggling to save household items wearing half-incomplete clothes

देवरीकलां. बिजली विभाग द्वारा जिलेभर में चलाए जा रहा वसूली अभियान अब लोगों के सामान उठाने तक पहुंच गया है। नया मामला देवरी के कौशल किशोर वार्ड का है, जहां एक बुजुर्ग महिला बदहवास हालत में बिजली विभाग के कर्मचारियों से घर गृहस्थी का सामान छुड़ाने के लिए संघर्ष कर रही है। वहीं विभागीय अधिकारी मर्यादा भूलकर बुजुर्ग महिला के हाथों से घर का सामान खींचते दिख रहे हैं। विभाग की ऐसी निर्दयी वसूली को देखकर लोग सरकार और प्रशासन को कोस रहे हैं।
दरअसल कौशल किशोर वार्ड निवासी बुजुर्ग महिला की बहू रेखा अहिरवार के नाम से बिजली कनेक्शन है, जिसका करीब 19473 बिल बकाया है। रेखा अहिरवार को 10 मार्च को नोटिस देकर 7 दिन में राशि जमा करने के निर्देश थे। उसके बाद बिल जमा नहीं हुआ तो शनिवार सुबह विभाग की टीम पुलिस को लेकर कुर्की की कार्रवाई करने उसके घर पहुँच गई। टीम घर का सामान उठाने लगी। घर पर कोई नहीं था, बुजुर्ग महिला नहा रही थी। घर में सामान उठाने-पटकने की आहत मिलने पर महिला कुछ कपड़े लपेटकर बाहर आई और जब उसने देखा कि कुछ लोग उसके घर का कीमती सामान ले जा रहे हैं तो वह चिल्लाने लगी और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ उलझ गई।
उधर बिजली विभाग के कर्मचारी भी वसूली को लेकर इतने उतावले हो गए कि वह महिलाओं का सम्मान ही भूल गए। महिला के साथ कर्मचारी छीना-छपटी करने लगे।

बुजुर्ग महिला बोली घटना से आहत हूं
कनेक्शन बहू के नाम का है तो हमारा सामान क्यों ले जा रहे हैं। महिला ने कहा कि अधिकारियों के इस व्यवहार से वह आहत हुई है, जीवन में ये पहली बार हुआ कि वह अपनी मर्यादा का पालन नहीं कर सकी और ऐसी अवस्था में उसे बाहर आना पड़ा। लेकिन बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने अपनी मानवीयता नहीं दिखाई।
इसी वार्ड में किन्नरों के साथ हुआ था विवाद
यह कोई पहला मामला नहीं है, विगत दिनों इसी वार्ड में विद्युत टीम किन्नरों के घरों पर भी ऐसे ही उत्पात मचाया था। कुर्की की कार्रवाई में घर का कीमती सामान अपने साथ ले गए थे। जिसके बाद किन्नरों ने विद्युत विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचकर जमकर आपत्ति व्यक्त की थी और अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई थी।
अधिकारी ने कहा लौटा दिया सामान
बिजली विभाग के विभाग के अधिकारी मंदीप डिमहा ने बताया की कुर्की की कार्रवाई के दौरान बुजुर्ग महिला द्वारा बताया गया की महिला का बेटा और बहू उसे छोडकऱ चले गए हैं, जबकि बिजली कनेक्शन बहु के नाम पर है। इसलिए महिला का सामान मौके पर ही लौटा दिया गया।