सागर. किसानों को डिजिटल पहचान देने के उद्देश्य से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है। इसके तहत सरकार हर किसान को डिजिटल आइडी मुहैया करा रही है। आगामी समय में पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ भी उन्हीं किसानों को मिल सकेगा, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री की […]
सागर. किसानों को डिजिटल पहचान देने के उद्देश्य से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है। इसके तहत सरकार हर किसान को डिजिटल आइडी मुहैया करा रही है। आगामी समय में पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ भी उन्हीं किसानों को मिल सकेगा, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि जिले में 334062 किसान हैं, जिनमें से अब तक 2 लाख 67 हजार 216 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण हो चुकी है। अभी भी 66 हजार 68 किसान शेष हैं। कलेक्टर ने सभी किसानों से शीघ्र ही फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की है जिससे उन्हें सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।
फार्मर रजिस्ट्री के लिए सरकार ने पोर्टल जारी किया गया है। साथ ही किसान /फार्मर रजिस्ट्री के लिए फार्मर रजिस्ट्री एमपी मोबाइल एप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर कोई किसान खुद से रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ है तो, किसी जानकार की मदद से फार्मर सहायक एमपी एप पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है।