19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई सरकार से हर वर्ग को है उम्मीद, युवा को चाहिए रोजगार, गृहणियों को महंगाई कम होने की आस

- रविवार को होगी मततणना- किसी बनेगी सरकार जल्द होगा इंतजार खत्म- नई सरकार से हैं लोगों को उम्मीदें

2 min read
Google source verification
Every section has hope from the new government

Every section has hope from the new government

बीना. विधानसभा चुनाव की मतगणना कल होगी और यह स्थिति साफ हो जाएगी की सरकार किसकी बनेगी। नई सरकार से हर वर्ग को कई उम्मीदें हैं। खासकर युवा वर्ग को रोजगार मिलने की आस है। पत्रिका द्वारा अलग-अलग वर्ग के लोगों से चर्चा करने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
रोजगार के अवसर कराए जाएं उपलब्ध
आने वाली सरकार निष्पक्षता से कार्य करे, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाली योजना लाई जाएं और सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता रखें, जिससे कोई गड़बड़ी न हो सके। युवाओं को बर्बाद कर रहे नशीले पदार्थों के उत्पादन, बिक्री पर नीति तैयार की जाए, जिससे युवाओं को नशा से दूर किया जा सके। साथ ही तहसील स्तर पर एक सार्वजनिक पुस्तकालय का निर्माण कराया जाए, जिससे युवाओं अलग-अलग विषयों की पुस्तकें आसानी से प्राप्त हो सकें।
हर्ष दांगी, युवा
महंगाई पर हो काबू
वादा तो सभी पार्टियां करती हैं, लेकिन उसपर अमल होना चाहिए। जो भी सरकार बने वह महंगाई को ना बढऩे दे, क्योंकि महंगाई ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है, जिससे गरीब, मध्यम वर्ग परेशान है। दाल, गैस, तेल, आटा आदि सामग्री के दामों में हुई वृद्धि के बाद, उसमें कोई कमी नहीं आई है। महंगाई कम की जाए, ताकि गृहस्थी चलाने में दिक्कत न आए।
रेखा मुदगल, गृहणी

एमएसपी पर खरीदी की लिमिट हो खत्म
एमएसपी पर फसल की पूरी खरीदी की जाए, खरीद की लिमिट को हटाया जाए। साथ ही खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। महंगे, डीजल पर अनुदान मिले, जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ ना आए। ट्रांसफॉर्मर रखने के लिए फिर से अनुदान योजना शुरू की जाए, जिससे किसान आसानी से अपने खेतों तक खंभे खड़े कराकर ट्रांसफॉर्मर लगवा सकें। किसानों की समस्याओं का समाधान तत्काल कराने की व्यवस्था की जाए।
चैन सिंह, किसान
कानून व्यवस्था रहे दुरुस्त
सरकार किसी की भी बने प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए, जिससे व्यापारियों को परेशानी न हो। व्यापारियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। सामान लाने, भेजने के लिए परिवहन व्यवस्था सही हो। पॉलीथिन रखने पर व्यापारी से जुर्माना वसूला जाता है, यदि इसका उत्पादन ही बंद कर दिया जाए, तो इसे बाजार से आसानी से खत्म किया जा सकता है।
मंशाराम सुंदरानी, व्यापारी