9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गढ़पहरा धाम में भरेगा मेला, रामभक्त हनुमान का होगा अभिषेक और विशेष श्रृंगार

आषाढ़ के पहले मंगलवार पर हनुमान मंदिरों में विशेष पूजन व अनुष्ठान होंगे। ऐतिहासिक गढ़पहरा धाम में मेले की शुरुआत तडक़े 4 बजे राम भक्त हनुमानजी सरकार के अभिषेक एवं चोला सेवा से होगी।

सागर

Reshu Jain

Jun 17, 2025

hanuman
hanuman

आषाढ़ का पहले मंगलवार को हनुमान मंदिरों में होंगे कार्यक्रम

सागर . आषाढ़ के पहले मंगलवार पर हनुमान मंदिरों में विशेष पूजन व अनुष्ठान होंगे। ऐतिहासिक गढ़पहरा धाम में मेले की शुरुआत तडक़े 4 बजे राम भक्त हनुमानजी सरकार के अभिषेक एवं चोला सेवा से होगी। इसके साथ ही परेड मंदिर, दादा दरबार, पहलवान बब्बा, बालाजी मंदिर, काकागंज मंदिर, चंपाबाग, चकराघाट, डूंठाबली मंदिर, कठवापुल मंदिर, सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर इतवारा बाजार, संकटमोचन मंदिर सदर सहित विभिन्न मंदिरों में हनुमानजी का अभिषेक व महाआरती होगी।गढ़पहरा धाम में सुबह 4 बजे भगवान का अभिषेक किया जाएगा। उसके बाद चोला सेवा व श्रृंगार होगा। सुबह 6 बजे श्रृंगार आरती होगी। सुबह 8 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। दोपहर 12 बजे भोग लगेगा एवं शाम को महाआरती की जाएगी। किले की पहाड़ी पर प्राचीन मंदिर में दक्षिणमुखी हनुमानजी विराजमान हैं। हर साल की तरह यहां आषाढ़ के चारों मंगलवार को मेला भरेगा। मेले की तैयारियां भी हो गई हैं। सोमवार से ही यहां दुकानें सजना शुुरु हो गई।

पांच नदियों के जल से होगा अभिषेक

देव डूठाबली हनुमान को गंगा जमुना सरजू नर्मदा आदि के जल से एवं दूध दही शहद घी आदि से अभिषेक किया जाएगा । भगवान को सिंदूर अर्पण कर विभिन्न प्रकार के फल और फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। संतोष सोनी मारुति ने बताया कि रात्रि 8 बजे 1100 दीपों से महाआरती होगी। उसके बाद भगवान को विभिन्न प्रकार के फलों एवं दूध का महा भोग अर्पण किया जाएगा। वहीं राम मारुती धाम लहदरा नाका में भगवान केसरी, मां अंजनी देवी एवं 21 फुट के बड़े हनुमान की पूजा अर्चना की जाएगी। विभिन्न प्रकार के फलों दूध का भोग लगाया जाएगा। शाम को 1100 दीपों से महाआरती होगी।

बालाजी सरकार मंदिर में होगा भंडारा

प्राचीन बालाजी सरकार मंदिर में पहले मंगलवार को सुबह अभिषेक होगा। सुबह 7 बजे चोला सेवा व श्रृंगार होगा। सुबह 8.30 बजे विशेष आरती होगी। मंदिर समिति के प्रकाश चंद साहू ने बताया कि सुबह 10 बजे हवन होगा। दोपहर 2 बजे से बालाजी सरकार के भक्तों के लिए विशेष भंडारे का आयोजन होगा। दोपहर 3 संगीतमय सुंदरकांड होगा। रात्रि में महाआरती का आयोजन किया जाएगा। हनुमान चालीसा, संकट मोचन एवं हनुमान जी के बीच मंत्रों से हवन किया जाएगा।