24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों को साल में एक बार खसरा नकल मुफ्त: उमाशंकर गुप्ता

विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा, नियंत्रण के लिए पारदर्शिता जरूरी है। इस पर रोक लगाने की योजना के तहत कम्प्यूटीकरण किया जा रहा है। प्रदेश के 27 जिलों में खसरा खतौनी की नकल कम्प्यूटर से ही मिलती हैं। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Widush Mishra

Sep 11, 2016

farmer, free khasra, khasra khatauni mp, umashanka

farmer, free khasra, khasra khatauni mp, umashankar gupta, patrika hindi news, mp news in hindi, sagar

सागर.प्रदेश के किसानों को साल में एक बार खसरा और खतौनी की नकल मुफ्त में मिलेगी। अभी तक किसानों को खसरा-खतौनी की हर नकल के लिए 30 रुपए देने पड़ते हैं। हांलाकि एक से अधिक नकल लेने पर शुल्क लगेगा। यह घोषणा प्रदेश के राजस्व व सागर जिले के प्रभारी उमाशंकर गुप्ता ने की। वे शनिवार को बहेरिया स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा, नियंत्रण के लिए पारदर्शिता जरूरी है। इस पर रोक लगाने की योजना के तहत कम्प्यूटीकरण किया जा रहा है। प्रदेश के 27 जिलों में खसरा खतौनी की नकल कम्प्यूटर से ही मिलती हैं। आने वाले सालों में मोबाइल पर ही नकल देने की तैयारी चल रही है।

साथ ही पटवारियों को भी टेबलेट और लैपटॉप देने की योजना पर काम हो रहा है। बनाई जा रही है। इसके अलावा अब किसान खुद अपनी फसल की आनावरी (बोई गई फसलों का सर्वे आंकड़ा) करेगा। पहले यह काम पटवारी करते थे। पत्रकार वार्ता में गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा
पटवारी मुख्यालय के साथ तहसील में भी एक दिन उपस्थित रहेंगे। जमीनों के नामांतरण में होने वाले हेर-फेर को रोकने के लिए भी रजिस्ट्री और तहसील को जोड़ा जाएगा। सागर में महिला विवि खोलने के लिए प्रभारी मंत्री के रूप में कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। शहर के कचरे की समस्या व निष्पादन के लिए जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर योजना बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें

image