
सागर. सागर जिले के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल और महिला टीचर के बीच स्कूल में हुए विवाद का वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मच गया। वायरल वीडियो में महिला टीचर प्रिंसिपल को चप्पल फेंककर मारते हुए और हंगामा करते हुई नजर आ रही है। हैरानी की बात तो ये है कि जिस वक्त ये सारा हंगामा हो रहा था स्कूल में बड़ी संख्या में भी मौजूद थे और वो भी इस हाइवोल्टेज हंगामे को देख रहे थे। स्कूल में टीचर्स के बीच हुए इस झगड़े के बाद मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे और मामले की जांच की।
महिला टीचर ने प्रिंसिपल पर फेंकी चप्पल
मामला सागर जिले के देवरी अंतर्गत आने वाले रसेना हाईस्कूल का है। जहां सोमवार को स्कूल की महिला टीचर विनीता धुर्वे ने हंगामा खड़ा कर दिया। बीच स्कूल में महिला टीचर विनीता धुर्वे प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद जाटव से भिड़ गईं और उन्हें अपशब्द कहते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं बच्चों के सामने ही महिला टीचर ने प्रिंसिपल को चप्पल फेंककर मारी। महिला टीचर और प्रिंसिपल के बीच स्कूल में हुए हाईवोल्टेज हंगामे का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि प्रभारी प्राचार्य सोमवार को कक्षा 12 वीं में पढ़ा रहे थे और इसी बीच शिक्षिका पहुंची और कक्षा में पढ़ाने पर आपत्ति लेते हुए गाली-गलौज कर मारपीट शुरु कर दी।
देखें वीडियो-
वीडियो वायरल होते ही अधिकारी पहुंचे स्कूल
सोमवार को स्कूल में हुए इस हंगामे की खबर लगते ही और वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आए और मंगलवार को बीईओ सहित अधिकारियों का दल स्कूल पहुंचा। जहां बीईओ ने मामले की जांच करते हुए स्कूल के शिक्षकों, छात्रों सभी के बयान लिए और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि सभी ने शिक्षिका की लिखित में शिकायत अधिकारियों से की है। छात्रों ने अधिकारियों को ये भी बताया कि शिक्षिका वक्त पर स्कूल नहीं आती हैं और उनके साथ भी अभद्रता करती है। बीइओ ने पंचनामा तैयार कर लिया है और उचित कार्रवाई की बात कही है।
देखें वीडियो-
Published on:
30 Aug 2022 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
