18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथठेला और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों से वसूला जा रहा जुर्माना, बड़े दुकानदारों पर नहीं हो रही कार्रवाई

सड़क तक फैलाकर रखा जाता है सामान, वाहन चालकों को पार्किंग के लिए भी नहीं मिल पाती है जगह

2 min read
Google source verification

बीना. नगर पालिका ने एक दिन अतिक्रमण की कार्रवाई कर इसे रोक दिया गया है और अब सड़क किनारे हाथठेल व जमीन पर दुकान लगाने वालों से 100 और 50 रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है। जबकि बड़े दुकानदार मुख्य मार्गों तक सड़क तक सामान फैलाकर बैठे हैं उनपर कार्रवाई नहीं हो रही है और न ही जुर्माना वसूला जा रहा है।
स्टेशन रोड, महावीर चौक, खिमलासा रोड, खुरई रोड सहित अन्य मार्गों पर अतिक्रमण फैला हुआ है, इसमें दुकानों के सामने सड़क तक फैला सामान सबसे ज्यादा परेशानी का कारण बना हुआ है। इसके बाद भी इनसे न जुर्माना वसूला जा रहा है और न ही सामान हटाने की कार्रवाई की जा रही है। नगर पालिका कर्मचारी सिर्फ छोटे दुकानदारों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई कर रहे हैं। जबकि जुर्माना वसूलना समस्या का हल नहीं है, इसके लिए सड़कों से अतिक्रमण हटाना जरूरी है, लेकिन अधिकारी सिर्फ एक दिन कार्रवाई करके भूल जाते हैं और परेशान वाहन चालक हो रहे हैं। दुकानों के सामने फैला सामान से वाहन चालक मजबूरी में बीच रोड तक वाहन खड़े करते हैं, जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है। क्योंकि पार्किंग के लिए कोई जगह ही नहीं बचती है।

बैठक में मिले सुझावों पर भी नहीं हुआ अमल
यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर बैठक का भी आयोजन किया गया था, लेकिन इसमें आए सुझावों पर भी अमल नहीं हुआ है। अभी तक ऑटो खड़े करने के लिए चौराहा, तिराहों पर जगह चिंहित नहीं हो पाई है। सिग्नल लगाने की कार्रवाई भी शुरू नहीं है और न ही पार्किंग को लेकर कोई कार्रवाई हुई है। बैठक में दिए गए सुझाव चार दीवारों तक ही सिमट कर रह गए हैं।

सभी पर होगी कार्रवाई
जुर्माना वसूलने की कार्रवाई अतिक्रमण फैलाने वाले सभी दुकानदारों पर की जाएगी। साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए भी निरंतर कार्रवाई शुरू होगी।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना