
sagar
मकरोनिया पुलिस थाने के पीछे स्थिति बिजली कंपनी के उप संभागीय कार्यालय के पास अचानक से आग लग गई। कार्यालय में मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों ने जब तक देखा, तब तक आग बड़े क्षेत्र में फैल चुकी थी और स्टोर रूम का कुछ सामान आग की जद में आ गया। तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए फायर ब्रिगेड को बुलाया और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार मकरोनिया में 132 केवी सब स्टेशन के पास बिजली कंपनी का उप संभागीय कार्यालय है। गुरुवार दोपहर आसपास लगी झाड़ियां व सूखी घास होने के कारण आग तेजी से फैली और कुछ ही देर में ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगीं। आग लगने का कारण पास से निकली 11 केवी हाइटेंशन लाइन में स्पार्किंग बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड पहुंचते ही बिजली सप्लाई बंद कराई और आग बुझाना शुरू किया।
उप संभागीय कार्यालय के पास स्टोर रूम है, जिसमें ट्रांसफार्मर में डालने वाला तरल सहित अन्य उपकरण रखे रहते हैं। यदि समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची होती, तो स्टोर व कार्यालय आग की जद में आ सकता था और इससे बिजली कंपनी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता। आग की सूचना पर संभागीय कार्यालय प्रभारी प्रशांत सिंह, उप संभाग प्रभारी अवनीश जरौलिया, पवन रावत, अमित पोरवाल, कर्मचारी नेता आरआर पाराशर, सुरेंद्र यादव सहित अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे आग बुझाने में सहयोग किया।
Published on:
28 Mar 2025 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
