18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल वाहनों में नहीं मिला फस्र्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र

पुलिस ने जांच कर सात वाहनों पर लगाया जुर्माना

less than 1 minute read
Google source verification
First aid box, fire extinguisher not found in school vehicles

First aid box, fire extinguisher not found in school vehicles

बीना. पिछले दिनों एक अनफिट स्कूल वाहन के ब्रेक फेल हो गए थे, जिसमें बैठे बच्चे बाल-बाल बचे थे। बच्चों को सुरक्षा को लेकर मंगलवार को पुलिस ने बायपास रोड पर चैकिंग अभियान चलाया और सात स्कूल वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस ने स्कूल चैकिंग अभियान चलाकर सात वाहनों पर कार्रवाई की है। इसके साथ ही स्कूल में वाहन लगाने संबंधित जरूरी दस्तावेजों की भी जांच की। सूबेदार हेमंत पटेल ने प्रधान आरक्षक कोमल सैनी के साथ करीब दो दर्जन से ज्यादा वाहनों की जांच की। तीन स्कूल वाहनों में फस्र्ट एड बॉक्स नहीं मिले, तो वहीं दो वाहनों में अग्निशमन यंत्र नहीं था। इसके अलावा दो वाहनों में कॉमर्शियल उपयोग के लिए जरूरी पीली पट्टी नहीं थी। सभी वाहनों पर पांच-पांच सौ रुपए का चालान किया। पुलिस ने कुल 3500 रुपए जुर्माना वसूल किया। साथ ही स्कूल में वाहन लगाने वाले वाहन संचालकों को हिदायत भी दी गई है कि आरटीओ नियमों का पालन करें और जो भी कमियां हैं उन्हें जल्द दूर किया जाए। आगे चैकिंग के दौरान कमी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।