10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ‘आधार’ जरूरी, इसके बिना नहीं मिलेगा राशन, यह है प्रक्रिया

राशन दुकानों में मार्च से आधार बेस बायोमेट्रिक एथेंटिकेशन से ही राशन बांटा जाएगा।

2 min read
Google source verification
Foods will not be available without Aadhaar number

Foods will not be available without Aadhaar number

सागर. जिला मुख्यालय एवं विकासखंड क्षेत्रों की ग्रामीण सरकारी राशन दुकानों में मार्च से आधार बेस बायोमेट्रिक एथेंटिकेशन से ही राशन बांटा जाएगा। इसके लिए राशन प्राप्त करने वाले सभी परिवारों एवं उन सदस्यों का भी आधार नंबर लेकर एनएफएसए पोर्टल में फीड करना जरूरी है, जिनका आधार नंबर अभी तक फीड नहीं है। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने राशन दुकान संचालक संस्थाओं के प्रबंधकों से कहा है कि उपभोक्ताओं से उन सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रति प्राप्त करें, जिनका आधार नंबर अभी तक एनएफएसए पोर्टल में दर्ज नहीं है। इसका उद्देश्य किसी उपभोक्ता को राशन सामग्री से वंचित करना नहीं है, लेकिन आधार कार्ड की छाया प्रति लाने तक उसकी सामग्री सुरक्षित रखते हुए उपभोक्ता को वापिस भेजा जा सकता है। दुकानों से आधार नंबर की छाया प्रति प्राप्त कर एनएफएसए पोर्टल में दर्ज करने का दायित्व क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों का होगा।


टीएल बैठक... अजा-अजजा वर्ग के लोगों के नाम जोड़े जाएंगे
कलेक्टर ने कहा अजा-अजजा वर्ग के एेसे सभी सदस्य राशन पात्रता पर्ची के पात्र
सागर. अजा-अजजा वर्ग के लिए अच्छी खबर। इस वर्ग के उन लोगों के नाम राशन पात्रता पर्ची में जोड़े जाएंगे, जिनके नाम पूर्व में काट दिए गए थे। यह निर्देश सोमवार को कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने टीएल (समय सीमा पत्रक) में दिए। उन्होंने बताया की अनुसूचित जाति एवं जनजाति के एेसे सभी सदस्य राशन पात्रता पर्ची के लिए पात्र हैं। काटे गए नामों को जनपद पंचायत सीईओ संबंधित एसडीएम को भेज पात्रता पर्ची में जोड़ेंगे। सिंह ने बैठक में उपस्थित विभागों की विस्तृत समीक्षा करके विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। डूडा के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति पर नाराजगी जाहिर करके प्रगति लाने के निर्देश दिए। समाधान अंतर्गत विषयों पर संबंधित विभागों को उचित कार्रवाई करने के लिएकहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर प्रभा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

सागर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग