24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन विभाग ने जब्त किया सागौन से लदा वाहन

पेड़ों की अवैध कटाई जारी, साफ कर दिया जंगल

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Hamid Khan

Jul 25, 2023

 Forest department seized vehicle loaded with teak

Forest department seized vehicle loaded with teak

गौरझामर. वन परिक्षेत्र गौरझामर के दक्षिण वन मंडल में पेड़ों की अवैध कटाई जारी है। वन विभाग ने एक पिकअप वाहन से एक बार फिर सागौन जब्त की है। वाहन करीब 17 गीले सागौन के ल_े पाए गए, जिसकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है।
पेड़ों की लगातार हो रही अवैध कटाई से वन अमला की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। तस्कर जंगल में जाकर बड़े-बड़े पेड़ों को कुल्हाड़ी चला रहे हैं और वन अमला इन्हें रोकने में नाकाम दिख रहा है।
जानकारी के अनुसार गौरझामर क्षेत्र में लगभग 22 बीटों मे इसी तरह से अवैध सागौन का व्यापार बड़े स्तर पर चल रहा है। आरोप लग रहे हैं कि बीट में नियुक्त किए गए कर्मचारी अपनी बीट पर ध्यान नहीं देते और ना ही वहां निगरानी करते हैं। कर्मचारी मुख्यालय पर रह रहे हैं। आरोपी जंगल से दिनदहाड़े लकड़ी ले जा रहे हैं। आसपास रहने वाले लोगों कि ङ्क्षचता है कि लकड़ी तस्करों पर यदि लगाम नहीं लगाई तो जंगल पूरी तरह से गायब हो जाएगा। मामले में डीएफओ का कहना है कि गौरझामर की जिन बीटों में अवैध कटाई हो रही है उनकी जांच की जाएगी।