70 हजार के चोरी गए मोबाइल भी बरामद
बीना. ट्रेन में यात्रियों के साथ होने वाली चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ जीआरपी ने तेज कर दी है, जिसमें जीआरपी ने गुरुवार को मोबाइल चोरी करने वाले चार आदतन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे चुराए गए 70 हजार के मोबाइल भी जब्त किए है। जानकारी के अनुसार एसआरपी हितेश चौधरी, एएसपी अमित वर्मा, डीएसपी शुभा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जीआरपी थानाप्रभारी नितिन पटले ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। साथ ही सायबर सेल व डिटेक्टिव शाखा की सहायता से चार आदतन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसमें तीन मार्च को मंगला एक्सप्रेस से यात्री आलोक पिता राजेन्द्र राय (22) निवासी समस्तीपुर का 11 हजार 500 कीमत का मोबाइल चोरी गया था। मामले में आरोपी मनोज पिता रामदत्त मिश्रा (45) निवासी बुरहानपुर को गिरफ्तार कर चोरी गया मोबाइल जब्त किया है। वहीं, 23 जुलाई को विंध्याचल एक्सप्रेस में लोकेश केशरवानी पिता राजकुमार केशरवानी (47) निवासी सुदामा नगर अन्नपूर्णा इंदौर का बारह हजार रुपए कीमत का मोबाइल चोरी गया था। मामले में अमित पिता मुकेश बैरागी (27) निवासी नरसिंहपुर को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त किया है। इसके अलावा 20 जुलाई को कर्नाटका एक्सप्रेस में शाहरुख पिता आरुख खान (50) निवासी बेंगलोर का 10 हजार 500 कीमत का मोबाइल चोरी गया था, जिसे आरोपी योगेन्द्र पिता हंसराज रावत (22) निवासी साथेर श्योपुर को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त किया है। 24 मार्च को हमसफर एक्सप्रेस में पवन पिता रामविलास अग्रवाल (41) निवासी गोंदिया महाराष्ट्र का 35 हजार कीमत का मोबाइल चोरी चला गया था, जिसे जीआरपी ने आरोपी प्रदीप पिता मूलचंद कुशवाहा (36) निवासी मां जागेश्वरी कॉलोनी गांधी वार्ड को गिरफ्तार कर जब्त किया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्रवाई में एसआइ श्वेता सोमकुंवर, एएसआइ निरपत सिंह, प्रधान आरक्षक तुलसीदास पांडे, राणाप्रताप सिंह, मलखान सिंह, हीरालाल, आरक्षक राकेश नरवरिया, लवकुश सिंह, खिलानसिंह, शिवम सिंह, दर्शन तिवारी, डिटेक्टिव यूनिट एएसआइ नरेन्द्र रावत, सायबर सेल आरक्षक शैलेन्द्र भूमिका अहम रही।