शादी की खुशियां मातम में बदली, पुलिस कर रही मामले की जांच
बीना. खिमलासा थानांतर्गत ग्राम गिरहनी में एक युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवती की पांच जून को शादी थी, जिसकी तैयारियां घर में जोर शोर से चल रही थीं, लेकिन उसके पहले ही युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चंदा पिता लालसिंह आदिवासी (18) निवासी गिरहनी की शादी 5 जून को थी। एक दिन पहले युवती के परिजन तिलक लेकर लड़के के घर गए थे, जहां से परिवार के लौटने के बाद युवती ने इस घटना को अंजाम दिया है। युवती ने यह कदम क्यों उठाया है, इसकी वजह पता नहीं चल सकी है। घटना के समय घर में केवल बच्चे थे। युवती की शादी बालावेहट ललितपुर में तय हुई थी।
की जा रही है जांच
एक लड़की के फंदा लगाकर जान देने के संबंध में सूचना मिली थी। मौके पर स्टाफ भेजकर पंचनामा कार्रवाई की गई है, शव का पीएम कराके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। युवती ने फंदा क्यों लगाया इसकी जांच की जा रही है।
प्रशांत सेन, थानाप्रभारी, खिमलासा