24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आप 10 कदम नहीं चल सकते…मैं रोज 7 से 9 किमी. पैदल चल रहा…’

MP News: 58 वर्षीय दुबे ने बताया, उन्होंने 26 मई को सागर में खून संबंधी एक दर्जन से ज्यादा जांच कराईं थीं, जो नॉर्मल निकली।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Astha Awasthi

Jun 01, 2025

प्रतिकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI Image)

प्रतिकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI Image)

MP News:एमपी में भोपाल शहर के सागर मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए पहुंचने वाले लोगों के साथ कैसे धोखाधड़ी व जालसाजी की जा रही है, इसका खुलासा व्यवसायी अजय दुबे के मामले से सामने आया। दुबे को अस्पताल के डॉक्टर्स ने 10 अप्रेल को यह कहकर डरा दिया था कि आप किसी भी प्रकार की हलचल नहीं कर सकते हैं।

10 कदम भी मत चलना, क्योंकि धमनियों में 100 परसेंट ब्लॉकेज हैं। दुबे को 14 अप्रेल को जैसे ही मुंबई से जांच रिपोर्ट नॉर्मल बताई गई, तब से वे प्रतिदिन 7 से 9 किमी पैदल चल रहे हैं और बिल्कुल स्वस्थ हैं।

पांच दिन पहले कराई जांचें भी सामान्य

58 वर्षीय दुबे ने बताया, उन्होंने 26 मई को सागर में खून संबंधी एक दर्जन से ज्यादा जांच कराईं थीं, जो नॉर्मल निकली। उन्होंने कहा, सागर मल्टी स्पेश्यलिटी जैसे निजी अस्पताल सिर्फ आम लोगों को बीमारी का डर दिखाकर लूटने का काम कर रहे हैं। इसें भोपाल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को भी गंभीरता से लेना चाहिए।

यह भी झूठ बोला कि नोटिस नहीं मिला

पीड़ित दुबे के वकील ऋषि कुमार मिश्रा ने बताया, 17 मई को स्पीड पोस्ट के जरिए सागर मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल भोपाल को नोटिस भेजा था, जो 21 मई को तय पते पर रिसीव हो गया। शनिवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट में अस्पताल की ओर से कहा है कि उन्हें नोटिस नहीं मिला है, यह सरासर झूठ है। 15 दिन बाद आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ें: रोड एक्सीडेंट में जान बचाने वालों को सरकार देगी '25 हजार रुपए'

अन्य जगह पर भी करूंगा शिकायत: पीड़ित

पीड़ित अजय दुबे का कहना है, सागर मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल भोपाल ने भय का माहौल बनाकर जो मानसिक उत्पीड़न किया है, इसकी शिकायत मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से भी कर रहा हूं। साथ ही उपभोक्ता फोरम समेत अन्य नागरिक व आपराधिक मंचों पर भी मुकदमा दर्ज कराऊंगा।