19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेक पोस्ट पर तैनात होंगे एफएसटी व एसएसटी टीम

दलों के सदस्य चुनाव में सर्तकता के साथ कार्य करें- मैथिल

less than 1 minute read
Google source verification
FST and SST team to be posted on check post

FST and SST team to be posted on check post

सागर. लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराए जाने के लिए गठित किए गए उडऩदस्ते (एफएसटी), स्थर जांच दल (एसएसटी) के सदस्यों को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल ने निर्देश दिए हैं। मैथिल शुक्रवार को आर्ट एवं कामर्स कॉलेज में आयोजित एफएसटी एवं एसएसटी दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन कर सतर्कता के साथ 24 घण्टे कार्य करना है। कलेक्टर मैथिल ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर उडऩदस्ते तैनात रहेंगे, इसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, एक वीडियोग्रॉफर और पुलिसकर्मी रहेंगे। यह दल अवैध रूप से नगदी, शराब अथवा अन्य कोई सामान जो कि मतदाताओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है, उसे स्व प्रेरणा से रोकने की कार्रवाई करेगा। उडऩदस्ता ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध भी करेगा जो मतदाता को डरा या धमका सकते हैं। प्रतिदिन की गई कार्रवाई की जानकारी एसपी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं व्यय प्रेक्षक को देना होगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को उसके मताधिकार के प्रयोग के संबंध में नकदी देता है या लेता है, उसके लिए भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 के अनुसार दण्ड से दण्डित किया जा सकेगा। दल में तीन से चार पुलिसकर्मी रहेंगे, यह जांच दल चेक पोस्टों पर तैनात किया जाएगा और प्रत्येक वाहन की सघन जांच करेगा, जांच के दौरान संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामले व अन्य मामलों के उल्लंघन के संबंध में प्रतिवेदन सहायक व्यय प्रेक्षक व सहायक रिटर्निंग अधिकारी को देंगे। प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ चन्द्रशेखर शुक्ला, वाईपी सिंह, डॉ. अमर जैन, डॉ. जीएस रोहित सहित उक्त समितियों के सदस्य उपस्थित थे।