9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अंडरब्रिज के नीचे गांजे का व्यापार, एक गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी के पास से 1.770 किलोग्राम गांजा जब्त करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

सागर

Rizwan ansari

Jun 17, 2025

sagar
sagar

सागर. कैंट थाना पुलिस ने युवक को गांजे के साथ पकड़ा है। आरोपी कैंट-मकरोनिया मार्ग पर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बैठकर गांजा बेच रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। कार्रवाई रविवार रात की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1.770 किलोग्राम गांजा जब्त करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने रेलवे स्टेशन के बाहर एक बाबा से सस्ते दाम पर गांजा खरीदा था। हालांकि उसने बाबा का नाम पुलिस को नहीं बताया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक 28 नंबर रेलवे फाटक के पास नए ओवरब्रिज के नीचे गांजा बेच रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति प्लास्टिक का थैला लिए खड़ा नजर आया। पुलिस को देखकर संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया, लेकिन स्टाफ ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक की पहचान भैंसा गांव निवासी 22 वर्षीय सिराज उर्फ अक्का पुत्र जमील मकरानी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के पास मिले थैले की तलाशी ली तो उसमें दो काले रंग की पॉलीथिन में गांजा रखा मिला। पुलिस ने दोनों पॉलीथिन की तोल कराई, तो एक में 900 ग्राम तो दूसरी में 870 ग्राम गांजा पाया गया। पुलिस ने आरोपी सिराज उर्फ अक्का के लिए सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।