
GARBA DRESS : Indo-western lanhga on demand
सागर. गणेश उत्सव के बाद शहर में अब नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नौ दिन में से किस दिन क्या पहनकर डांडिया खेलना है, इसको लेकर डिमांड भी शुरू हो गई है। गरबारास के लिए थीम बेस्ड ड्रेस, ज्वेलरी और मेकअप पर फोकस किया जा रहा है। इस बार शहर में पारंपरिक गुजराती और राजस्थानी की जगह इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस की पूछ-परख ज्यादा है। इसे देखते हुए मार्केट में कई तरह के घांघरे, धोती, पगड़ी मौजूद हैं।
रेंट पर बुकिंग
इस बार गरबा को लेकर अभी से ड्रेसेस की बुकिंग की जा रही है। किसी ने एक दिन की तो किसी ने दो, तीन, सात या फिर पूरे नौ दिन की ड्रेसेस बुक कर ली हैं। व्यापारी अमित जैन ने बताया कि लड़कियां इंडो-वेस्टर्न और पारंपरिक ड्रेसेस रेंट पर ले रही हैं, जिनकी अलग-अलग रेंज है। यह रेंज ड्रेस के साथ उसके वर्क पर तय की गई हैं। रेंट 200 रुपए से शुरू होता है, जबकि ब्वॉयज की ड्रेसेस में शेरवानी, केडिय़ा, धोती, पटियाला आदि का ट्रेंड है। हैवी वर्क वाले ड्रेसेस का रेंट 1000 रुपए तक है। वहीं, कपल ड्रेसेस भी शॉप पर मौजूद हैं।
एवर ग्रीन मल्टीवर्क
सीक्वल, मिरर, इम्ब्रॉयडरी, कौड़ी व गोटा वर्क की ड्रेसेस बाजार में उपलब्ध हैं। वहीं, मल्टी वर्क की चनिया-चोली की डिमांड है। इस साल गुजरात के साथ मुंबई से भी लंहगे बाजार में लाए गए हैं।
ये है ट्रेंड: गुजराती या राजस्थानी ड्रेस
गरबा के दौरान लडक़ों में राजस्थानी और गुजराती ड्रेस की डिमांड अधिक है। इस बार इन्हीं ड्रेसेस में कुछ नए प्रयोग किए गए हैं। गरबा में पुरुषों द्वारा पहने जाने वाले विशेष गुजराती स्टाइल में शेरवानी को खासतौर पर नवरात्रि उत्सव के लिए तैयार किया गया है। 36 डिग्री में घूमने वाले लहंगे बांधनी प्रिंट में ज्यादा चलते हैं, पर पिछले कुछ सालों से कॉटन और सेमी-कॉटन ड्रेसेस की मांग बढ़ गई है। खास बात यह है कि उत्सव के दौरान कई गरबा स्पर्धाओं में कॉटन ड्रेसेस के आधार पर ही रैंकिंग दी जाती है।
शॉर्ट ड्रेसेस का चलन बढ़ा
कली लहंगा जो प्लेट्स जोडक़र बनाएं जाते हैं, लड़कियों को भा रहे हैं। इसके अलावा लड़कियों के लिए डबल लहंगे और थ्री-फोर्थ लहंगे, लडक़ों के लिए शेरवानी बेहतर ऑप्शन है। इस तरह के लहंगे बैकलेस चोली या फिर हॉल्टेड चोली के साथ मार्केट में अवेलेबल हैं। इस बार कुछ नया ट्राई करने की होड़ में यूथ इंडो-वेस्टर्न वियर की ज्यादा बुकिंग करा रहे हैं।
डार्क कलर्स इन
इस बार गरबा ड्रेसेस में रानी, ब्लू, ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर की अच्छी-खासी डिमांड है। युवाओं की मानें तो इस तरह के रंगों के ड्रेसेस आकर्षक लुक देते हैं। इससे सबकी नजर उन पर ही रहती है।
Published on:
08 Sept 2017 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
