29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसे कहते है घरों में झगड़ा कराने वाला फूल, किचकिची के नाम से है मशहूर

Ghar Me Jhagda Kara Dene Wala Fool- इसे कहते है घरों में झगड़ा कराने वाला फूल, किचकिची के नाम से है मशहूर,किचकिची फूल के बारे में जानें,कैसे घर में झगड़ा कराता है किचकिची का फूल

3 min read
Google source verification

सागर

image

Samved Jain

Oct 10, 2019

KichKichi Ka Fool is Popular as Quarrelsome flower at home know how

KichKichi Ka Fool is Popular as Quarrelsome flower at home know how

दमोह/ भारत में अनेक किस्मों के फूल होते हैं, जिनकी अपनी अलग विशेषता होती हैं। आज आप जानेंगे दुनिया के एक ऐसे अनोखे फूल के बारे में जो घरों में झगड़ा तक करा देता है। लोग तो यहां तक कहते है कि इस फूल को किसी के घर के सामने डाल दो, फिर देखों होता है क्या...

IMAGE CREDIT: Patrika

दुनिया के इस अनोखे फूल को जंगल में आसानी से पाया जा सकता है। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के मडिय़ादो बफर में इन दिनों यह फूल जंगल में चार चांद लगा रहा हैं। हर फूल देखने में काफी सुंदर होता है, लेकिन इसके आकार को देखकर आपकों इस फूल की विशेषता का अंदाजा लगाना सरल हो सकता है। इस फूल के कुछ फायदे और नुकसान भी है, जिन्हें भी हम स्थानीय लोगों से समझने का प्रयास करेंगे।

IMAGE CREDIT: Patrika

किचकिची फूल के बारे में जानें
मडिय़ादो बफर के आसपास रहने वाले इस फूल को किचकिची फूल कहते है। किचकिची फूल काफी आकर्षित और सुंदर फूल हैं। किचकिची भी आम फूलों के तरह ही होता है। फर्क सिर्फ इतना है कि किचकिची का पौधा कोई भी व्यक्ति अपने घरों में नहीं लगाता है। किचकिची फूल आमतौर पर जंगल में ही पाए जाते है। किचकिची फूल की खुशबू भी बेहतर है। लाल और पीले रंग की इस फूल की पंखुड़ी होती है, जो दूर से देखने पर किसी अग्नि की सिंबल की तरह नजर आती है।

IMAGE CREDIT: Patrika

कैसे घर में झगड़ा कराता है किचकिची का फूल, क्या है मान्यता

मडिय़ादो में रहने वाले रामा बंजारा बताते है कि किचकिची का फूल जंगल में भारी तादाद में होता है। रामा बंजारा के अनुसार उनके दादा-पिता बताते थे कि किचकिची का फूल अगर घर के आसपास भी दिखे तो उसे तत्काल अलग कर दो, नहीं तो घर में झगड़ा हो सकता है। अनेक बार यह फूल गांव में पड़े हुए भी देखे गए और वहां झगड़ा होने के उदाहरण भी देखे गए हैं। फूल के बारे में रामा बताते है कि इस फूल का नाम किचकिची का फूल भी इसीलिए रखा गया, क्योंकि यह किचकिच यानि झगड़ा कराता है।

IMAGE CREDIT: Patrika

दवा बनकर दर्द भी दूर करता है किचकिची का फूल
किचकिची का फूल भले ही झगड़ा कराने वाले फूल के नाम से प्रचलित हो, लेकिन यह दवा का काम भी करता है। मडिय़ादो क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दे चुके रिटायर्ड डॉ. एनबी खरे बताते है कि चरक संहिता के अनुसार किचकिची के पौधे को कलिहारी के नाम भी जाना जाता है। किचकिची के पौधे के फल और फूल का उपयोग जोड़ों के दर्द, मस्कुलर पेन आदि में किया जाता है। जिसके लाभकारी परिणाम भी सामने आए है।

Story Loader