22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना व्यवसायिक पंजीयन के मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढो रहे अनाज, राजस्व का हो रहा नुकसान

एसडीएम के आदेश का भी नहीं हुआ पालन, मानमानी कर रहे ट्रैक्टर चालक

less than 1 minute read
Google source verification
Grains are being transported in tractor-trolleys in the market without commercial registration, causing loss of revenue

ट्रॉली पर लिखा कृषि कार्य के लिए और भरा है मंडी व्यापारी का अनाज

बीना. कृषि उपज मंडी में व्यापारियों का अनाज ढोने के लिए किराए पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लगे हुए हैं, लेकिन इनका व्यवसायिक पंजीयन नहीं कराया जा रहा है। जबकि इसके आदेश एसडीएम कुछ दिनों पहले दे चुके हैं। इसके बाद भी कोई असर नहीं दिखा है।
मंडी में करीब 40 ट्रैक्टर-ट्रॉली लगे हुए हैं, जिसमें से करीब तीन का ही व्यवसायिक पंजीयन है। इसके बाद भी मंडी का अनाज ढोया जा रहा है, जिससे राजस्व की हानि हो रही है। पिछले दिनों मंडी में कर्मचारी और व्यापारियों की बैठक के दौरान एसडीएम ने आदेश दिए थे कि मंडी में चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली का व्यवसायिक पंजीयन कराया जाए। ऐसा न करने पर सभी बाहर करने के लिए कहा था। इसके बाद भी अभी तक इसको लेकर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। कुछ ट्रैक्टर तो ऐसे बताए जा रहे हैं, जिनका बीमा तक नहीं है। यदि सभी वाहनों की जांच हो जाए, तो हकीकत सामने आ जाएगी।

शहर में बड़ी संख्या में चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली
मंडी के साथ-साथ शहर की सडक़ों पर भी बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है, लेकिन फिर भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं।

हादसा होने पर नहीं मिला था क्लेम
कुछ वर्ष पूर्व ट्रैक्टर-ट्रॉली में अनाज ढोते समय एक हादसा हुआ था, जिसमें दो हम्माल और चालक की मौत हो गई थी। जांच में पता चला था कि ट्रैक्टर का व्यवसायिक पंजीयन और बीमा नहीं था, जिससे किसी भी मृतक को क्लेम नहीं मिल पाया था। मंडी में चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से भी यदि कोई हादसा होता है, तो कृषि कार्य उपयोग के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर का व्यवसायिक उपयोग करने पर बीमा कंपनी क्लेम भी नहीं देगी।

लिख चुके हैं पत्र जारी
ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का व्यवसायिक पंजीयन कराने के लिए पूर्व में ही पत्र जारी किया जा चुका है।
कमलेश सोनकर, सचिव, कृषि उपज मंडी, बीना