scriptक्षेत्रीय संचालक के स्वयं के ऑफिस में आधे स्वास्थ्य कर्मचारी मिले गायब | Patrika News
सागर

क्षेत्रीय संचालक के स्वयं के ऑफिस में आधे स्वास्थ्य कर्मचारी मिले गायब

60 से अधिक को जारी होगा नोटिस सागर. क्षेत्रीय संचालक डॉ. ज्योति चौहान ने सोमवार को स्वयं के कार्यालय सहित 4 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्राय: सभी जगह अधिकांश कर्मचारी अपनी कुर्सी पर नहीं मिले। क्षेत्रीय संचालक ने सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय संचालक ने […]

सागरOct 29, 2024 / 08:27 pm

नितिन सदाफल

4 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया

4 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया

60 से अधिक को जारी होगा नोटिस

सागर. क्षेत्रीय संचालक डॉ. ज्योति चौहान ने सोमवार को स्वयं के कार्यालय सहित 4 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्राय: सभी जगह अधिकांश कर्मचारी अपनी कुर्सी पर नहीं मिले। क्षेत्रीय संचालक ने सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय संचालक ने सुबह करीब 10 बजे तहसीली स्थित अपने कार्यालय से निरीक्षण की शुरूआत की जहां उनके ही कार्यालय में 50 प्रतिशत स्टाफ अनुपस्थित रहा सभी को नोटिस जारी किए गए। उसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जहां 20 प्रतिशत स्टाफ गैर हाजिर था, इसमें 2 बॉंड डॉक्टर भी शामिल थी। सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि सभी को नोटिस जारी किए जाएं। वहीं उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय में जाकर देखा तो सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी, एक बाबू और एक प्यून ही मौजूद था। इसके अलावा सिविल लाइन स्थित मलेरिया कार्यालय में जाकर देखा तो यहां प्रभारी देवेश पटेरिया पोस्ट मार्टम के लिए ड्यूटी पर थे और आधे से ज्यादा कर्मचारी गायब थे। डॉ. ज्योति चौहान ने अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किए हैं, जिसकी संख्या 60 से अधिक है।

Hindi News / Sagar / क्षेत्रीय संचालक के स्वयं के ऑफिस में आधे स्वास्थ्य कर्मचारी मिले गायब

ट्रेंडिंग वीडियो