12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

VIDEO : गधे की उतारी आरती, सब्जी की पहनाई माला फिर लगे ठहाके, छूटे हंसी के फव्वारे

हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

2 min read
Google source verification

सागर

image

Hamid Khan

Mar 08, 2018

hasya kavi sammelan video

hasya kavi sammelan video

रहली (सागर). कवियों द्वारा कविता सुनाने से पहले ही लोग हंस रहे थे। नजारा ही कुछ ऐसा था। दरअसल, रंगपंचमी के अवसर पर रहली के गांधी चौक बाजार में होली हंगामा और हास्य कवित सम्मेलन का आयोजन किया गया था। अंकेश हजारी मित्र मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जमकर हास्य रस की बौछार हुई।


कार्यक्रम में शामिल होने आए कवियों की अगवानी बस स्टैंड से हाथ ठेले पर बैठाकर की। कार्यक्रम की शुरुआत गधे की आरती उतारकर की गई। इसके बाद मंच पर मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत सब्जियों की माला पहनाकर किया गया। फिर हास्य की महफिल जमी। कवियों ने अपने काव्य पाठ, चुटकुले, गीत, शायरी, व्यंग्य से सभी को लोटपोट किया। इस दौरान कवियों को एक-एक टाइटल भी दिया गया।


देर रात तक चले हास्य कवि सम्मेलन में कवि नरेन्द्र अरजरिया दमोह, कवि महेश कटारे सुगम बीना, श्रीराम स्वरूप बीना, डॉ. गणेश राय दमोह ने हास्य व्यंग्य, कौमी एकता, बेरोजगारी, महंगाई, जीएसटी, नोटबंदी, भ्रष्टाचार, ईवीएम मशीन से वोटिंग सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर लोगों को खूब गुदगुदाया। दर्शकों को सबसे ज्यादा आनंद गुरु प्रसाद सक्सेना "सांढ" नरसिंहपुरी ने हंसाया।

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष सौरभ हजारी ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि 'होली हंगामाÓ कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व नपाध्यक्ष एवं उनकी मित्र मंडली द्वारा की गई थी। जिसका आज 26वां वर्ष है। संचालन संचालन देवेन्द्र रावत नटखट झांसी एवं अनिकेश सेधिया ने किया। इस मौके पर मंडली के बृजपुरिया, अंबर ददरिया, सुगन दुबे, दीपक शर्मा, सतीश शिल्पी, अंशुल नायक, नितिन शर्मा, गोलू नेमा, पलक सराफ, राहुल गोस्वामी, रोहित जैन, देवेन्द्र ठाकुर, अभिषेक सराफ, हल्लू ठाकुर, नब्बू पटैल, रजनेश तिवारी, विरेन्द्र दुबे, छोटू सेधियां, रोहित जैन आदि का सहयोग रहा।

बीना में धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
बीना. प्रताप वार्ड में बुधवार को राधे-राधे महिला मंडल समिति व बढ़केश्वर धाम समिति ने होली मिशन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति पर जमकर नृत्य किया। इसके बाद डांस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस अवसर पर वीरसावरकर वार्ड पार्षद सुनीता राय, बिलगैंया वार्ड पार्षद कृष्णा कुशवाहा, अनीता राय, लक्ष्मी ठाकुर, राजकुमारी, कौशल्या समाधिया, प्रीति नामदेव मौजूद थीं।