12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चॉकलेट के बहाने 10 साल की छात्रा से हेडमास्टर ने कर दी गंदी हरकत, अब हो रहा यह

चॉकलेट के बहाने 10 साल की छात्रा से हेडमास्टर ने कर दी गंदी हरकत, अब हो रहा यह

2 min read
Google source verification

सागर

image

Samved Jain

Aug 16, 2018

चॉकलेट के बहाने 10 साल की छात्रा से हेडमास्टर ने कर दी गंदी हरकत, अब हो रहा यह

चॉकलेट के बहाने 10 साल की छात्रा से हेडमास्टर ने कर दी गंदी हरकत, अब हो रहा यह

सागर. खुरई के सहोद्रा राय वार्ड के प्राथमिक स्कूल में 10 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैड मास्टर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया । छुट्टी के बाद हैड मास्टर को बालिका की मां ने छेड़छाड़ करते देखकर इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी ।

खुरई एसडीआेपी रवि प्रकाश भदौरिया ने बताया 1 वार्ड स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में पढऩे वाली छात्रा ने विगत दिवस अपनी मां को हैड मास्टर द्वारा हाथ पकडऩे और अजीब हरकत करने के बारे में बताया था । अबोध बालिका की बात सुनकर उसकी मां को शंका हुई और सोमवार को छुट्टी के समय वे स्कूल पहुंच गईं ।

छुट्टी के बाद सब बच्चियां बाहर निकल आईं तो वे चुपचाप अंदर चलीं गईं। कमरे में खिड़की के पल्ले से देखा तो अंदर हैडमास्टर चॉकलेट का लालच देकर अपने कक्ष में बच्ची के साथ अशोभनीय हरकत कर रहा था। यह देख महिला ने आसपास के लोगों को बुला लिया। इसकी शिकायत थाने पहुंचकर की गई जिस पर पुलिस ने हैड मास्टर कुमुद शर्मा के खिलाफ छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया। अपराध दर्ज होने के कुछ ही देर बाद ही पुलिस कुमुद शर्मा को घर से गिरफ्तार कर थाने लाई और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।

हेडमास्टर की इस गंदी करतूत के बाद पूरा शिक्षा विभाग शर्मसार है। शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। डीईओ ने मामले में विभागीय जांच कराने की बात कही है। शिक्षा के मंदिर में हुई इस गंदी वारदात के बाद समाज में शिक्षकों के प्रति गलत संदेश गया है। ऐसे घिनौने कृत्य का शिक्षक भी विरोध कर रहे है। मामले में पुलिस ने हेडमास्टर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है।