3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश ने बढ़ाई शहरवासियों की परेशानी, जगह-जगह हुआ जलभराव

अप्सरा टॉकीज अंडर ब्रिज नाला गया, यहां 3 फीट तक ब्रिज डूब गया, यहां भगवानगंज व राधा तिराहा व बाजार क्षेत्र का पानी जमा हो गया।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Jul 07, 2025

sagar

sagar

अप्सरा टॉकीज अंडर ब्रिज नाला गया, यहां 3 फीट तक ब्रिज डूब गया, यहां भगवानगंज व राधा तिराहा व बाजार क्षेत्र का पानी जमा हो गया।

कारण- अधिकारियों ने कहा कि यहां प्राकृतिक रूप से ढलान है, अंडर ब्रिज एक तरह से नाला बन जाता है और रेलवे लाइन होने के कारण बड़े स्तर पर कार्य का अभाव है।
राधा तिराहा से मस्जिद तरफ की दोनों तरफ की रोड पर 2-2 फीट तक पानी जमा हो गया, यहां कई दुकानों में भी पानी भर गया।
कारण- दशकों से सीजन में यहां पानी भरता आ रहा है लेकिन बारिश के पहले पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की।
तीनबत्ती से मस्जिद जाने वाली रोड पर घुटनों तक पानी जमा हो गया, यहां मस्जिद के चारों तरफ दुकानों में पानी भरने से दुकानदारों का नुकसान हुआ।
कारण- ढलान क्षेत्र में होने के कारण कटरा बाजार में पानी निकासी के लिए चौड़ी नालियों का अभाव है।
कटरा बाजार स्थित पुलिस चौकी में पानी भर गया और फुटपाथ पर दुकानें लगाने वालों की सामग्री पानी में उतरा गई।
कारण- आज तक यहां के ड्रेनेज सिस्टम पर कार्य नहीं हुआ, यहां सिर्फ नालियों की सफाई हुई।
भारी बारिश के बाद सरकारी बस स्टैंड, एमएलबी स्कूल और संगीत विद्यालय की नवनिर्मित रोड पानी से भर गई।
कारण- यहां हाल ही में कार्य हुए लेकिन अचानक भारी बारिश ने इन कार्यों पर भी पानी भेर दिया, चारों तरफ से एकत्रित पानी निकलने जगह कम पड़ गई।
तीन मढ़िया, प्राइवेट बस स्टैंड की रोड व बिजली विभाग के कार्यालय के पास सड़क पानी से डूब गई।
कारण- बस स्टैंड से तीन मढिय़ा तक सडक़ पर डामरीकरण हुआ, बस स्टैंड से परकोटा तक सड़क बनी लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की।
जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर पानी भरने से एम्बुलेंस और मरीजों को निकलने में परेशानियां हुईं।
कारण- जिला अस्पताल गेट व परिसर में सफाई कार्य हुए लेकिन नाला चौड़ीकरण नहीं हुआ तो इस सीजन भी जलभराव हुआ।
गोपालगंज पार्क के पास फिर पानी जमा होने से वाहन चालकों को रास्ता बदलना पड़ा।
कारण- यहां जलभराव का नया पॉइंट बना है, क्योंकि लाल स्कूल से पार्क के बीच बनाई गई पुलिया ऊंची कर दी गई, जिससे पानी रुक रहा है।
बैंक कॉलोनी, तिरूपतिपुरम कॉलोनी, विट्ठलनगर आदि क्षेत्रों की कॉलोनियों की सड़कें देर रात तक जलमग्न रहीं।
कारण- उक्त कॉलोनी में घर के दरवाजे से ऊंची रोड है, क्योंकि कॉलोनियां पहले बनी बाद में रोड। विट्ठलनगर, मोमिनपुरा में अतिक्रमण व जलनिकासी की व्यवस्था नहीं।