
शिवाजी वार्ड स्थित कृष्णा पार्क में पार्क समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का पहली बार आयोजन किया गया। समिति के समस्त सदस्यों ने परिवार के साथ जमकर रंग-गुलाल खेला। एडवोकेट बृजेश टिंकल सैनी ने कहा की वार्ड में समिति बनाकर प्रथम बार परिवार का माहौल निर्मित किया गया है। आगामी समय में भी समस्त प्रकार के सांस्कृतिक एव धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वार्ड को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए समय-समय पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। निगरानी समिति का भी गठन किया गया है । कार्यक्रम समापन के बाद समिति के सदस्यों ने श्रमदान कर पार्क को साफ किया। समारोह में अनिल गौतम, सुदामा मिश्रा, संतोष मिश्रा, शैलेद्र पांडे, जयंत जैन, अमान सिंह राजपूत, डॉ. एके उपाध्याय, पुष्पेंद्र सिंह, रोशन सिंह तोमर, अखिलेश उपाध्याय, हेमन्त राजपूत, दीनदयाल कुर्मी, राजेश श्रीवास्तव, पंकज त्रिवेदी, भारती राजपूत रिचा, राजीव रंजन आदि समिति सदस्य उपस्थित थे।
Published on:
18 Mar 2025 04:36 pm

बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
