19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृहमंत्री कर रहे जनरल डायर जैसा काम-कुणाल चौधरी

युवक कांग्रेस द्वारा रविवार को ग्राम खिमलासा में आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी थे। उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री पर जमकर प्रहार किया और उन्हें जनरल डायर तक बता दिया। 

2 min read
Google source verification

image

Gulshan Kumar Patel

Jul 09, 2017

Home Minister is acting like General Dyer - Kunal

Home Minister is acting like General Dyer - Kunal Chaudhary, bina news, sagar news, madhya pradesh news in hindi

बीना.उन्होंने कहा कि जब किसान हक की मांग करते हैं तो गृहमंत्री उनकी छाती पर गोली मारते हैं। वह लोगों की हत्या करवाने का काम कर रहे हैं। राहुल गांधी किसानों लड़ाई की लड़ते हैं कॉमेडी नहीं करते। कॉमेडी तो गृहमंत्री करते हैं और ऐसे गृहमंत्री के पद रहने का अधिकारी नहीं हैं। जिनके राज में कहीं न कहीं किसानों की सीधी हत्या की गई हो। ये जनरल डायर के रूप में कुछ भी कर लें जनता इन्हें जवाब देगी। जब किसानों की हत्या करते हो तो एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाता है। विधानसभा के आंकड़ों के अनुसार पिछले दस साल में 18 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है, उन्हें 20-20 लाख का मुआवजा दिया जाए और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी मिले। क्योंकि आत्महत्या सरकार की गलत नीतियों के कारण की है। सरकार इनको मुआवजा देने की बजाय यह बताने पर तुली है कि वह भूत-प्रेत से मरे हैं, घर की परेशानियों से मरे हैं। किसानों का कर्जा माफकरें, मुआवजा दें और यह नहीं कर सकते तो ऐसी सरकार को रहने का अधिकार नहीं है। गरीबों के नाम काटने का काम सरकार कर रही है। गरीबों का राशन दिया जाए यह हमारी मांग हैऔर इसके लिए लड़ाई जारी रहेगी। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, अरूणोदय चौबे, वीरसिंह यादव, निर्मला सप्रे, इंदर सिंह आदि ने संबोधित कर प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताया। इस अवसर पर संजय ठाकुर, महेन्द्र सिंह, वासु यादव, अभिषेक बिलगैंया, सौरभ आचवल, स्वप्निल माथुर, आशीष चौबे, अनुराग ठाकुर, श्याम व्यास आदि उपस्थित थे।

मृतक किसान के घर पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष

पिछले महिने ग्राम बसाहरी में किसान ने कर्जसे परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। प्रदेशाध्यक्ष ग्राम बसाहरी मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे और कलेक्टर से बात कर शीघ्र ही मुआवजा राशि दिलाने के लिए कहा। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने के लिए कहा।

किसानों के कर्ज हो माफ, राजस्व मामले हो खत्म
आमसभा के बाद मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों की सभी फसलों का समर्थन मूल्य तय हो, किसानों के सभी ऋण माफकरने, किसानों के ऊपर लगे सभी मामले खत्म करने, पांच हॉर्स पावर तक बिजली कनेक्शन मुफ्त देने, बकाया बिल माफकरने, मंदसौर में किसानों की हत्या करने वाले अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्जकरने, आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों को1 करोड़ रूपए मुआवजा और सरकारी नौकरी दिलाने, खाद, बीज, दवाओं, डीजल पर अनुदान देने, मंडी में नकद भुगतान सहित अन्य मांगें की गई हैं।

ये भी पढ़ें

image