31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटियों ने दी पिता को मुखाग्नि, शमशान घाट में फर्ज निभाता देख रो पड़े लोग

पुत्र नहीं होने से बड़ी बेटी तनु एवं छोटी बेटी मिस्टी अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। मनोज पुष्पद के असामयिक निधन पर महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Nov 22, 2024

​बेटी ने किया पिता का अंतिम संस्कार

​बेटी ने किया पिता का अंतिम संस्कार

बेटे ही नहीं बेटियां भी आज के समय में बेटों की तरह माता-पिता के प्रति पूरा फर्ज निभाती हैं। बेटों की ओर से की जाने वाली धार्मिक रस्मों को निभा रही हैं। पहले पिता की चिता में मुखाग्नि सिर्फ बेटा ही दे सकता है। बेटियां चिता को आग नहीं लगा सकतीं। इस रूढि़वादी सामाजिक सोच से ऊपर उठकर बेटी श्रेया और मिस्टी ने गुरुवार को अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। जब बेटियों ने अंतिम संस्कार किया तो वहां मौजूद हर एक शख्स की आंखों में आंसू आ गए।
दरअसल स्थानीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय में पदस्थ मनोज पुष्पद की लंबी बीमारी के उपरांत गत दिवस इंदौर की निजी अस्पताल में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार सुबह 10 बजे आवासीय परिसर में किया गया। पुष्पद की दो बेटियां हैं। पुत्र नहीं होने से बड़ी बेटी तनु एवं छोटी बेटी मिस्टी अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। मनोज पुष्पद के असामयिक निधन पर महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। 40 वर्षीय मनोज पुष्पद बिजावर जिला छतरपुर निवासी थे, वे कैंसर की बीमारी से पीडि़त थे।
बेटियों ने विधि-विधान के साथ निभाई रस्म
इंदौर से जब पिता का शव लाया गया तो बेटियां आगे आईं और अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया। यही नहीं बेटियां घर से लेकर तक पिता की शव यात्रा के साथ गई। श्मशान घाट में बेटियों ने पूरे रीति रिवाज के साथ पिता को मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार कराया। यह देखकर कुछ परिजन तो रो पड़े। वहीं बेटियों ने अपने दिल को कड़ा कर सभी रस्में निभाईं। बेटियों ने कहा कि उनके पिता उन्हें बेटा ही मानते थे। आज उन्होंने अपने अधिकार को पूरा किया।