23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन पढ़ाई कर मारी बाजी, दसवीं का 95 और बारहवीं का 90 प्रतिशत रहा

सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं और बाहरवीं के नतीजे जारी कर दिए। जिले में कक्षा 12वीं में 90 और कक्षा दसवीं में 95 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की।

Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

May 13, 2023

सागर. सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं और बाहरवीं के नतीजे जारी कर दिए। जिले में कक्षा 12वीं में 90 और कक्षा दसवीं में 95 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। जिले के 52 स्कूलों से कक्षा दसवीं के 3000 और कक्षा 12वीं के 2450 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में पास होने का उत्साह विद्यार्थियों के बीच नजर आया। शुक्रवार शाम को पत्रिका ऑफिस में पहुंचकर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने खुशियां मनाई। जिले में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बारहवीं के रिजल्ट में गिरावट आई है। बारहवीं कक्षा में वर्ष 2022 में 95 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। पिछले वर्ष की अपेक्षा 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं दसवीं का रिजल्ट दो वर्षों से 95 फीसदी ही आ रहा है। सीबीएसई की सिटी कोऑडिर्नेटर डॉ. रितु जयसवाल ने बताया कि पिछले वर्ष मुकावले इस वर्ष रिजल्ट में थोड़ी गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि बारहवीं के पेपर इस वर्ष कठिन थे। हर पेपर में करीब 4 से 5 प्रश्न सवाल कठिन पूछे गए थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा पद्धति में हुए बदलाव से भी रिजल्ट प्रभावित होता है।

आर्ट्स

अश्वनी तिवारी – 97.6 प्रतिशत

12वीं कक्षा के छात्र अश्वनी तिवारी ने आर्ट्स संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अश्वनी ने आर्ट्स विषय में 97.6 प्रतिशत हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि घर पर शुरू से ही पढ़ाई का माहौल रहा। पिता डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी डॉ. हरि सिंह गौर विवि में हैं। मां महिमा तिवारी गृहिणी हैं। अश्वनी ने बताया कि वो बचपन से ही आर्ट्स विषय से पढ़ाई करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल रिलेशन फील्ड में जाना चाहते हैं। इंटरनेशनल रिलेशन के लिए मैं बीए और एमए की पढ़ाई करूंगा। उन्होंने बताया कि अच्छे रिजल्ट के लिए पूरे साल मेहनत की थी।

पीसीबी

अनमोल रावत (94.4)

अनमोल रावत ने फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी में 94.4 प्रतिशत हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अनमोल ने बताया कि वे डॉक्टर बनना चाहते हैं। इसके लिए वे नीट की तैयारी कर रहे हैं। अनमोल ने बताया कि पिता राम रावत की प्रेरणा से उन्हें यह मुकाम मिला है।

कॉमर्स

प्रार्थी जैन- 97.2 प्रतिशत

कॉमर्स संकाय में प्रार्थी जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रार्थी ने बताया कि उन्होंने 97.2 प्रतिशत हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि पढ़ाई ऑनलाइन और सेल्फ स्टडी से की। कई चेप्टर यूट्यूब से देखकर समझे। प्रार्थी ने बताया कि पिता विनय जैन व्यापारी और मां प्रीति जैन गृहिणी हैं। प्रार्थी ने बताया कि बाहरवीं के बाद बीबीए की पढ़ाई करूंगी और सेकंड ईयर से सीएसए की तैयारी करूंगी।

– पीसीएम

देवांश राय – 95.8

राहतगढ़ निवासी किसान के बेटे देवांश राय ने पीसीएम विषय में 95.8 प्रतिशत के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। देवांश ने बताया कि वे प्रतिदिन राहतगढ़ से सागर पढ़ाई करने के लिए आते थे। राहतगढ़ से सुबह 6.30 घर से निकल जाते थे और सुबह 8 बजे स्कूल पहुंच जाते थे। उन्होंने बताया कि वे जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं और इंजीनियर बनना चाहते थे। देवांश ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी से सफलता हासिल की है। पिता राजेश कुमार किसान हैं और चंदा राय गृहिणी हैं। परिवार ने हमेशा पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

समर्थ ने हासिल किए 94 प्रतिशत

राज्य स्तरीय फुटबाल प्लेयर समर्थ तिवारी ने 12वीं कक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। समर्थ त्रिभुवन तिवारी के पुत्र हैं। समर्थ के भाई ओम तिवारी ने 10वीं में 90 % अंक हासिल किए हैं।

12वीं का रिजल्ट

2021 95%

2022 97%

2023 90%

10वीं का रिजल्ट

2021 99.02%

2022 95%

2023 95%