25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस से अवैध शराब जब्त, ड्राइवर-कंडक्टर गिरफ्तार

भोपाल से सागर आ रही शक्ति ट्रैवल्स की स्लीपर बस से करीब 50 हजार रुपए कीमत की 89 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की है।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Jun 14, 2025

sagar

sagar

जिले में संचालित शासकीय शराब दुकानों पर तय कीमत से ज्यादा दरों पर शराब की बिक्री हो रही है। इस बात की जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी है, लेकिन सब जानते हुए कार्रवाई नहीं हो रही है। यही कारण है कि जिले में शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं और अब वह आसपास के जिलों से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर जिले में खपा रहे हैं। गुरुवार रात मोतीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए भोपाल से सागर आ रही शक्ति ट्रैवल्स की स्लीपर बस से करीब 50 हजार रुपए कीमत की 89 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की है। पुलिस ने बस जब्त करते हुए उसके ड्राइवर पिपलानी थाना क्षेत्र के आनंदनगर भोपाल निवासी 24 वर्षीय राज पुत्र बटनलाल मालवीय व कंडक्टर रायसेन जिले के देहगांव थाना क्षेत्र स्थित सिरसौद निवासी 45 वर्षीय मनोज पुत्र मथुरा प्रसाद तिवारी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि शक्ति ट्रैवल्स की स्लीपर बस में अवैध शराब सागर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मोतीनगर चौराहे पर नाकाबंदी की। कुछ ही देर बाद शक्ति ट्रैवल्स की बस भोपाल की ओर से आती दिखी, जिसे स्टाफ ने घेराबंदी कर रोका और ड्राइवर व कंडक्टर से बस की डिग्गी खुलवाई। डिग्गी में प्लास्टिक की बोरियों में बड़े-बड़े 2 कार्टून रखे मिले। पुलिस ने जब बोरियों में रखे कार्टून खुलवाए तो उनमें छोटे-छोटे शराब से भरे 10 कार्टून निकले।

कार से जब्त किए शराब के कार्टून

मोतीनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को भोपाल रोड स्थित बड़ी नदी के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध कार को रोका, जिसमें बैठे युवक की पहचान इतवारी टौरी निवासी 28 वर्षीय अमन पुत्र रूपचंद कोरी के रूप में हुई। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें शराब से भरे 7 कार्टून रखे मिले। पुलिस ने कार्रवाई करते 63 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत करीब 35 हजार रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी अमन कोरी ने बताया कि वह इतवारी टौरी निवासी शिवा कोरी के कहने पर रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी राजेश घोषी से कम दाम पर शराब खरीदकर लाया है।

अन्य आरोपियों की तलाश कर रहे

गैरतगंज में एक व्यक्ति बस में शराब लोड कराई थी, जिसकी डिलेवरी सागर बस स्टैंड पर होनी थी। कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी पुलिस तैयार कर रही है। दोनों ही मामलों में शराब रायसेन जिले से सागर लाई जा रही थी।
जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर