11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आसाराम ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कराई हार्ट की जांच, व्हील चेयर से पहुंचा

Asharam- नाबालिग व महिला से रेप के केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम पैरोल पर होने के बाद 12 जुलाई को दूसरी बार इंदौर पहुंचा।

2 min read
Google source verification
Asaram got his heart checked in Super Specialty Hospital

Asaram got his heart checked in Super Specialty Hospital- image social media

Asharam- नाबालिग व महिला से रेप के केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम पैरोल पर होने के बाद 12 जुलाई को दूसरी बार इंदौर पहुंचा। दोपहर को वह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जांच के लिए पहुंचा। यहां पर ईको सहित हार्ट संबंधित अन्य जांच कराई। आसाराम अपने अनुयायियों के साथ व्हील चेयर से मीटिंग हॉल में डॉक्टर के पास पहुंचा था। महज 15 से 20 मिनट में ही अस्पताल से रवाना भी हो गया। इसके पहले वह 19 फरवरी को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचा था जहां पर रुटीन चेकअप कराया था।

कार से उतरने पर व्हील चेयर पर आया

कार से उतारने के बाद आसाराम को व्हीलचेयर पर अनुयायी अस्पताल के मीटिंग हॉल में डॉक्टर के पास लेकर गए। यहां नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, एंडोक्राइन, मेडिसिन विभाग के डॉक्टर्स ने रुटीन चेकअप किया। डॉक्टर के अनुसार कुछ जांच हुई है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ट्रीटमेंट लिखा जाएगा। इसके बाद ईको व हार्ट संबंधित जांच भी हुई।

हार्ट संबंधित हुई जांच
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला ने बताया कि आसाराम की अस्पताल में सभी विभागों के डॉक्टर्स ने रूटीन जांच की है। इनमें किडनी, लिवर, हार्ट की ईको संबंधित जांचें की गईं हैं।

किसी से नहीं की बात

व्हील चेयर पर अनुयायी आसाराम को सीधे डॉक्टर्स के पास लेकर गए। इस दौरान उसने किसी से भी बात नहीं की। 15 से 20 मिनट बाद अनुयायी उसे व्हील चेयर पर ही वापस भी लेकर आए। इसके बाद कार में बैठाकर ले गए। अस्पताल में आसाराम ने अपनी उम्र 85 वर्ष बताई है। इस दौरान अस्पताल में मौजूद मरीज के परिजन व स्टाफ भी पहुंच गया।

बता दें कि आसाराम नाबालिग व महिला से रेप के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। फिलहाल वह पैरोल पर है।