19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस जिले में कथा कराएंगे इंद्रेश उपाध्याय महाराज, जुटेगी लाखों की भीड़

Indresh Upadhyay: प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की कथा एमपी के सागर जिले में होने वाली है। जिसको लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Himanshu Singh

Jan 28, 2025

Indresh Upadhyay

Indresh Upadhyay

Indresh Upadhyay: प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय सोशल मीडिया पर काफी अक्सर काफी चर्चाओं में रहते हैं। उनके वीडियो की छोटी-छोटी क्लिप्स इंस्टाग्राम और यूट्यूब शार्ट्स में वायरल होते रहते हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के सागर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जो कि पंडित इंद्रेश उपाध्याय महाराज के द्वारा कराई जाएगी। बता दें कि, यह कथा विधायक शैलेंद्र जैन के द्वारा कराई जा रही है।

कब होगी इंद्रेश उपाध्याय की कथा


इंद्रेश उपाध्याय महाराज की कथा 30 जनवरी से 5 फरवरी श्री सिद्ध क्षेत्र धर्मश्री स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में होगी। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यहां पर बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। जिसके लिए 25 से अधिक समितियां और 500 धर्मप्रेमी सेवा प्रदान करेंगे।

ऐसी होगी पार्किंग सुविधा


कार्यक्रम की पार्किंग व्यवस्था को लेकर जो निर्णय किए गए हैं। उसमें चार पहिया वाहन की पार्किंग मंगलगिरी तीर्थ क्षेत्र में रखी गई है। जिनका प्रवेश मंगलगिरी पहुंच मार्ग से होगा। दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन की पार्किंग धर्मश्री चौराहा से प्रधानमंत्री आवास आइएचएसडीपी कॉलोनी होते हुए बालाजी मंदिर के पास रखी गई है। इसके अतिरिक्त धर्मश्री चौराहा से बालाजी मंदिर पहुंच मुय मार्ग को नो व्हीकल जोन रखा गया है। जहां से सिर्फ पैदल ही श्रद्धालु निकल सकेंगे। यहां से किसी भी तरह के वाहन के आवागमन की अनुमति नहीं होगी।