आक्रोशित किसानों ने किया तहसील में प्रदर्शन
बीना. पिछले दिनों किसानों के खातों में बीमा राशि डाली गई है, जो प्रीमियम राशि के बराबर भी नहीं है। कम राशि आने पर किसान नेता इंदर सिंह के नेतृत्व में सोमवार को किसानों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि आठ दिन में नुकसान के अनुसार बीमा राशि नहीं आई, तो चक्काजाम किया जाएगा। तहसीलदार को कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि, जो बीमा राशि मिली है वह प्रीमियम राशि से भी कम है। अति बारिश, बाढ़, ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का बीमा अभी तक किसानों को नहीं मिला है और प्रीमियम लगातार काटा जा रहा है। पिछले करीब तीन सालों से बीमा नहीं मिला है। अभी जो बीमा आया है, तो किसी को चालीस, किसी को सौ और दो सौ रुपए तक आए हैं। किसानों को वितरित होने आई बीमा राशि का उपयोग सरकार द्वारा कहां किया गया है, इसकी जानकारी किसानों ने मांगी है। शीघ्र सही बीमा राशि न मिलने पर चक्काजाम करने और तहसील का घेराव करने की चेतावनी दी है। हड़कल जैन निवासी किसान राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सात हेक्टेयर की फसल के बीमा के लिए 4840 रुपए करीब प्रीमियम काटा गया था और बीमा के नाम पर 845 रुपए आए हैं, जबकि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि 1000 रुपए से कम किसी किसान को बीमा राशि नहीं दी जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में कल्याण सिंह, रामशंकर, मानसिंह, ओमप्रकाश कुर्मी, नरेन्द्र ठाकुर, शुभम ठाकुर, रामबाबू ठाकुर आदि शामिल हैं।
अवैध रेत उत्खनन पर लगाई जाए रोक
किसान नेता ने कहा कि बेतवा नदी में बड़े स्तर पर रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है और अधिकारी सिर्फ ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े जा रहे हैं, लेकिन जिनकी बड़ी-बड़ी मशीनें चल रही हैं, डंपर दौड़ रहे हैं उनपर कार्रवाई नहीं की जा रही है। अधिकारियों को बड़े लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए, तब कहीं अवैध कारोबार पर रोक लग सकती है।
नहीं हो रहा सीमांकन
किसान जमीनों का सीमांकन कराने आवेदन कर रहे हैं, लेकिन सीमांकन नहीं हो पा रहा है। कुछ लोगों ने रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है, जिसपर तहसीलदार ने लिखित शिकायत करने की बात कही। लिखित शिकायत करने पर रुपए मांगने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।