
सागौनी बुंदेला सरपंच नहीं लड़ सकेंगी 6 वर्ष चुनाव
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा, बिना निर्माण कराए राशि की थी आहरित, होगी 458785 राशि की वसूली
रहली. वित्तीय अनियमित्ताओं का गढ़ बन चुकी रहली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सागौनी बुंदेला सरपंच के खिलाफ जिला पंचायत द्वारा धारा 40 के तहत कार्यवाही की गई है।
जिसमें ग्राम पंचायत सागौनी बुंदेला की सरपंच सविता पति राजकुमार पटैल को सरपंच पद से प्रथक कर ६ वर्ष के लिए पंचायत अधिनियम के अधीन संयोजन के लिए निरर्हित घोषित किया गया साथ ही बिना कार्य कराए अवैधानिक रूप से आहरित की गई राशि 4,58,785 रू सरपंच एवं अन्य पंचायत अमले उपयंत्री, सचिव,रोजगार सहायक से वसूल करने के आदेश जारी किए गए है। उक्त कार्यवाही विहित प्राधिकारी एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा शिकायत की जांच के आधार पर की गई है।गौरतलब हो की सरपंच सविता राजकुमार पटैल द्वारा पंचायत के खाते से बिना कोई कार्य कराए सडक निर्माण, आंगनबाडी निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों की राशि आहरित की गई थी जिसकी खबर पत्रिका ने लगातार प्रकाशित की थी जिसके बाद जनपद पंचायत स्तर पर एक जांच दल गठित किया गया था और जांच में पंचायत में भारी वित्तीय अनिमित्ताऐं पाई गई थी।
Published on:
20 Mar 2020 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
