सागर

इतवारी टौरी गोलीकांड, दोनों पक्ष के 5 लोगों पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज, 3 गिरफ्तार

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें एक आरोपी हाथ में पिस्टल लेकर फायर करते नजर आ रहा है।

2 min read
Jun 16, 2025
sagar

मोतीनगर थाना क्षेत्र के इतवारी टौरी पर हुए गोलीकांड में दोनों पक्ष के 5 लोगों पर जानलेवा हमला करने का मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिसमें से 2 को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है तो वहीं गोली लगने से घायल हुआ एक आरोपी का पुलिस कस्टडी में बीएमसी में इलाज चल रहा है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें एक आरोपी हाथ में पिस्टल लेकर फायर करते नजर आ रहा है।

घायल युवक बीएमसी में भर्ती

पुलिस के अनुसार मोतीनगर वार्ड निवासी 25 वर्षीय अरबाज पुत्र अजीज कुरैशी पैर में गोली लगने से बीएमसी में भर्ती है। पुलिस को दिए बयानों में अरबाज ने बताया कि शुक्रवार रात वह अपने दोस्त शादाब खान के साथ चंद्रशेखर वार्ड से निकल रहा था, जहां रास्ते में इमरान खान व समीर खान मिले, जिन्होंने पुरानी रंजिश के चलते शादाब को बाइक से खींचकर जमीन पर गिरा दिया और मारपीट शुरू कर दी। बाइक खड़ी करके जब शादाब को बचाने पहुंचा तो इमरान खान ने कट्टा निकालकर फायर कर दिया, गोली पैर में आकर लगी।

महिला पर किया फायर

विजय टॉकीज के पास रहने वाली 34 वर्षीय जोया पत्नी समीर खान ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह घर पर अकेली थी। दरवाजे खटखटाने पर बाहर पहुंची तो देखा कि वहां अरबाज कुरैशी, वाजिद खान व शादाब मंसूरी खड़े थे। तीनों गालियां देते हुए बोले कि समीर को घर से बाहर निकालो, उन्हें बताया कि वह घर पर नहीं तो अरबाज ने कट्टा निकाला और फायर कर दिया। महिला ने बताया कि वह पीछे हटी तो गोली दरवाजे में लगी और छेद हो गया। घबराकर उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, जिसके बाद तीनों गाली-गलौज करते हुए वहां से चले गए।

फरार आरोपियों की तलाश कर रहे हैं

गोलीकांड में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है। एक पक्ष के इमरान खान व दूसरे पक्ष के शादाब मंसूरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अरबाज कुरैशी का कस्टडी में इलाज चल रहा है। वारदात के बाद से समीर खान व वाजिद खान फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। - जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर

Published on:
16 Jun 2025 05:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर