
jee main 2018 apply
सागर. देश के नामी इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन सीबीएसई द्वारा अप्रैल २०१८ में किया जाएगा। ऑफलाइन मोड मेें 8 अप्रैल एवं ऑनलाइन मोड में 15, 16 अप्रैल को होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म एक दिसंबर शुक्रवार से भरे जाने लगे हैं। इसकी अंतिम तारीख एक जनवरी 2018 है। फॉर्म भरने के लिए आधार नंबर अनिवार्य है। इसके बिना फॉर्म भरने की प्रोसेस आगे नहीं बढ़ेगी। साथ ही ईमेल और मोबाइल फोन नंबर भी होना चाहिए।
इस तरह भरें फॉर्म
1- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले JEE Main की वेबसाइट पर जाएं। Apply for JEE (Main)- 2018 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, उसमें लिखे सभी दिशा-निर्देश पढ़ें और उनका पालन करें।
2- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी भरें।
3- अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का सत्यापन करें।
4- अपने लेटेस्ट फोटोग्राफ की स्कैन्ड कॉपी और सिग्नेचर, अभिभावक के सिग्नेचर को अपलोड करें। यह सभी निर्धारित प्रारूप में होना चाहिए। ऐसा न होने पर प्रोसेस आगे नहीं बढ़ेगी।
5- फीस भुगतान के लिए विकल्प चुनें। जैसे कि नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या ई चालान। तय फीस भरने के बाद पावती का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
यह रखें ध्यान
- फोटोग्राफ बिना गॉगल, कैप के स्पष्ट होनी चाहिए। नजर के चश्मे की अनुमति है।
- दिशा-निर्देशों में फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर की साइज लिखी हुई है, उसी के अनुसार अपलोड करें।
- जिन छात्रों का जन्म एक अक्टूबर 1993 को या उसके बाद हुआ हो केवल वो ही परीक्षा में बैठने के योग्य हैं।
ये हैं महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन फॉर्म जमा- एक दिसंबर 17 से एक जनवरी 18
इमेज सुधार- दिसम्बर के दूसरे हफ्ते से
फीस भुगतान- 2 जनवरी 18 तक
फॉर्म में सुधार- जनवरी 18 के दूसरे सप्ताह
एडमिट कार्ड जारी- मार्च के दूसरे हफ्ते में
परीक्षा (ऑफलाइन मोड)- 8 अप्रैल
परीक्षा (ऑनलाइन मोड)- 15 और 16 अप्रैल
आन्सर शीट जा- 24 से 27 अप्रैल
रिजल्ट (पेपर 1)- 3 अप्रैल
रिजल्ट (पेपर 2)- 31 मई
Published on:
01 Dec 2017 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
